टीम इंडिया ने श्रीलंका को एशिया कप 2023 का फाइनल में हराकर खिताब जीत लिया. भारतीय तेज गेंदबाजों ने स्पिन फ्रैंडली पिच पर कहर बरपाया और खिताब अपने नाम किया.
भारत ने श्रीलंका को पहले 50 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया. इसके बाद महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट लिए.
भारतीय टीम ने एशिया कप के कुल आठ खिताब अपने नाम कर लिया है. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आठ बार श्रीलंका और भारत की टीमें आमने-सामने रही.
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते भारती खिलाड़ी.
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में कुल आठ बार श्रीलंका और भारत का सामना हुआ है. जिसमें छह बार टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया है.
भारतीय टीम की जीत पर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को बधाई दी है. एक्स पर यह तस्वीर शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, जोरदार जीत पर टीम इंडिया को बधाई! श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए वास्तव में एक कठिन दिन.
जीत का जश्न मनाते हुए मोहम्म सिराज ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा, इंडिया टीम की ब्लू जर्सी पहनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है और आज का प्रदर्शन मुझे कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित करता हैं.