Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में तो हार गई लेकिन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. ब्रॉन्ज मेडल के लिए स्पेन के साथ खेले गए जबरदस्त मैच में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल में हार के बाद गोल्ड और सिल्वर मेडल का सपना तो टूट ही गया लेकिन गुरुवार को ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया. पहले क्वॉर्टर में एक भी गोल नहीं मिला. लेकिन दूसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर दिया. दूसरे क्वॉर्टर की आखिरी कुछ सेकेंड में भारत ने गोल दागकर मैच में बराबरी हासिल कर ली. इसके बाद तीसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में भारत को एक और गोल मिला.
दूसरे क्वॉर्टर के आखिर में भारतीय टीम की किस्मत खुली और स्कोर बोर्ड में स्पेन के बराबर आने का मौका मिला. मैच के 29वें मिनट में 29वें मिनट में भारतीय टीम को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह चूक गए. स्पेन के डिफेंडर्स ने बेहतरीन खेल खेलते हुए बचाव कर लिया. हालांकि कुछ सेकेंड बाद ही मैच फिर से भारत की ओर पलटा और पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार खेल खेलते हुए गोल किया. जिसके बाद स्कोर बोर्ड बराबरी पर आ गया.
तीसरे क्वॉर्टर के आगाज में भारत को बढ़त मिल गई. भारतीय टीम को तीसरे क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक और गोल दाग दिया. जिसके बाद भारत 2-1 से आगे निकला. इसके बाद कई बार स्पेन की टीम ने भारत पर दबाव बनाया लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उस दबाव को आसानी बर्दाश्त किया और आखिर तक स्पेन को दूसरा गोल नहीं करने दिया. वहीं चौथे क्वॉर्टर की बात करें तो इसमें भारत और स्पेन दोनों ही टीमें कोई भी गोल नहीं कर पाईं.
भारतीय हॉकी टीम की वॉल (दीवार) कहे जाने वाले श्रीजेश के लिए भी यह मेडल काफी खास रहेगा. क्योंकि उन्होंने पेरिस ओलंपिक के बाद सन्यास लेने का ऐलान पहले ही कर दिया था. जैसे ही भारत यह मुकाबला जीता तो सभी ने श्रीजेश को बेहतरीन विदाई दी.
First Updated : Thursday, 08 August 2024