भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत, आयरलैंड को 304 रनों से हराया

India Women vs Ireland Women 3rd ODI: भारतीय महिला टीम ने वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने आयरलैंड को राजकोट में 304 रनों से हराया है.

calender

India Women vs Ireland Women 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड को राजकोट में 304 रनों से हराया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 3-0 से कब्जा कर लिया है. इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शानदार शतक लगाए. प्रतिका ने 154 रनों की पारी खेली, और इस तरह भारत ने आयरलैंड को 436 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया.

भारत की शुरुआत

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने ओपनिंग की. प्रतिका रावल ने 154 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि स्मृति मंधाना ने 135 रन बनाए. ऋचा घोष ने भी 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था. इस तरह भारत ने पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड को 436 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.

मंधाना और प्रतिका की तूफानी साझेदारी

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने ओपनिंग करते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दी. इन दोनों के बीच 200 से ज्यादा रनों की शानदार साझेदारी हुई. मंधाना ने 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए, जबकि प्रतिका ने 20 चौकों और 1 छक्के के साथ 154 रन बनाए.

गेंदबाजी में दीप्ति और तनुजा का जलवा

आयरलैंड के सामने 436 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन वे इसे हासिल नहीं कर सके. आयरलैंड की टीम सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई. सारा फॉर्ब्स ने 41 और ओरला ने 36 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. तनुजा ने भी 9 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके. तितास, सयाली और मिन्नू ने 1-1 विकेट लिया.

वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत
भारतीय महिला टीम की वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अब 304 रनों की जीत के रूप में दर्ज हो गया है. इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत 249 रन की थी, जो 2017 में आयरलैंड के खिलाफ पोटचेफस्ट्रूम में हासिल हुई थी.

भारत की वनडे में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीतें:

304 रन बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
249 रन बनाम आयरलैंड, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
211 रन बनाम वेस्टइंडीज, वडोदरा, 2024
207 रन बनाम पाकिस्तान, दांबुला, 2008
193 रन बनाम पाकिस्तान, कराची, 2005 First Updated : Wednesday, 15 January 2025