INDW vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार दी मात

INDW vs AUSW: महिला क्रिकेट में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 8 विकेट से मात दे दी है.

INDW vs AUSW Mumbai Test: महिला क्रिकेट में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 8 विकेट से मात दे दी है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया महिला टीम पर टेस्ट मैच में यह पहली जीत है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 219 रन और दूसरी पारी में 261 रन बनाए.

जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 406 रन और दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने शानदार खेल दिखाया.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 219 रन पर सिमट कर रह गई थी. इस दौरान उसके लिए ताहलिया मैकग्राथ ने अर्धशतक जड़ा. मैकग्राथ ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली. इसके अलावा बेथ मूनी ने 40 रनों का योगदान दिया. वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 261 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए मैकग्राथ ने दूसरी पारी में 177 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली. वहीं एलिस पैरी ने 45 रन बनाए.

भारतीय टीम के लिए पहली पारी में पूजा वस्त्राकर ने 16 ओवर में 53 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं स्नेह राणा ने 22.4 ओवरों में 56 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा दीप्ति शर्मा को 2 कामयाबी मिली. वहीं दूसरी पारी में स्नेह राणा ने 22 ओवर में 63 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट झटके. वहीं पूजा वस्त्राकर को एक कामयाबी मिली.

बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में कुल 406 रन बनाए थे. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली. शैफाली वर्मा ने 59 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 40 रन बनाए.

इसके अलावा ऋचा घोष ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 52 रन का योगदान दिया. जेमिमा रोड्रिग्स ने 121 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 73 रन बनाए. वहीं दीप्ति शर्मा ने 171 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 78 रन की शानदार पारी खेली. पूजा वस्त्राकर ने 47 रन का योगदान दिया. 

भारत को मिला 75 रनों का लक्ष्य -

भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में मंधाना ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए. शैफाली वर्मा 4 रन और ऋचा घोष 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं थीं. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंदों में 2 चौकों की मदद से नाबाद 12 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मुंबई टेस्ट में 8 विकेट से मात दे दी.

calender
24 December 2023, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो