विराट कोहली खेलेंगे 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच, देखें भारत के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन?
विराट कोहली जब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे तो यह मौका खास होगा. यह पूर्व भारतीय कप्तान का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. इस मौके पर हम आपको भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. दुनिया में भी सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन पहले पायदान पर हैं. 1989 में डेब्यू करने वाले सचिन ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके हैं. 2013 में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला था.
Mahendra Singh Dhoni
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. 2004 से 2019 के बीच पूर्व कप्तान धोनी ने भारत के लिए कुल 535 मैच खेले थे. 15 अगस्त 2020 को धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.
Rahul Dravid
1996 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले राहुल द्रविड़ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके द्रविड़ की गिनती दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में की जाती है. अब अभी भारतीय टीम के हेड कोच हैं.
Virat Kohli
विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 499 मैच खेले हैं. वह 500 मैच खेलने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी होंगे. सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा 25461 रन बनाने का रिकार्ड विराट के पास है. विराट के पास सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में अभी और भी आगे जाने का मौका है.
Rohit Sharma
2007 में डेब्यू करने वाले रोहित ने अभी तक भारत के लिए कुल 442 मैच खेल चुके हैं. वह दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं.