IND vs IRE: विश्व कप में भारत का जलवा जारी, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर, आयरलैंड को 201 रनों से रौंदा
IND vs IRE: अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इस बार भारतीय टीम ने आयरलैंड को 201 रनों से हार का स्वाद चखाया है.
U19 World Cup 2024, IND vs IRE Match Highlights: अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इस बार भारतीय टीम ने आयरलैंड को 201 रनों से हार का स्वाद चखाया है. भारतीय टीम की इस जीत के हीरो शतकवीर मुशीर खान और 4 विकेट चटकाने वाले नमन तिवारी रहे. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की है. एक भी समय ऐसा नहीं लगा कि भारतीय टीम इस मुकाबले में बैकफुट पर है.
इससे पहले इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए.
2⃣ in 2⃣ for #BoysinBlue 😎
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
A fine 4-wicket haul from Naman Tiwari helps #TeamIndia register a 201-run win over Ireland U19.
📸 ICC/Getty Images
Scorecard ▶️ https://t.co/x26Ah72jqU#INDvIRE | #U19WorldCup pic.twitter.com/te6Oy2FQfX
टीम के लिए मुशीर खान ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. मुशीर के अलावा कप्तान उदय सहारण ने 84 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली. इस दौरान आयरलैंड के लिए ओलिवर रिले ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं जॉन मैकनैली को 2 और फिन ल्युटन को 1 कामयाबी मिली.
भारत ने दर्ज की शानदार जीत -
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 29.4 ओवर में 100 रनों पर ऑलआउट हो गई. बता दें कि 302 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को जॉर्डन नील (11 रन) के रूप में पहला झटका छठे ओवर में 22 रनों के स्कोर पर लगा, जॉर्डन को सौमी पांडे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इसके बाद से आयरलैंड की टीम संभल ही नहीं पाई और नियमित जनरल पर उसके एक के बाद एक सभी विकेट गिरते रहे. इसके बाद 9वें ओवर की पहली गेंद पर आयलैंड का दूसरा विकेट रयान हंटर (13 रन) के रूप में गिरा, रयान को नमन तिवारी ने आउट किया.
वहीं ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान फिलिपस ले रॉक्स शून्य के स्कोर पर ही चलते बने. इसके बाद 11वें ओवर में स्कॉट मैकबेथ (02 रन) को नमन तिवारी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद टीम को 12वें ओवर में 41 रनों के स्कोर पर मैकडारा कोस्ग्रेव (03 रन) के रूप में पांचवां झटका लगा.
इसके बाद आयरलैंड का छठा विकेट जॉन मैकनली (00 रन), सातवां विकेट कार्सन मैकुलॉ (00), आठवां विकेट कियान हिल्टन (09 रन), नौवां विकेट ओलिवर रिले (15 रन), दसवां और आखिरी फिन ल्युटन (07 रन) के रूप में गिरा.
भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर -
भारतीय टीम के लिए नमन तिवारी ने 10 ओवर में 53 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा सौमी पांडे ने 9 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं धनुष गौड़ा, मुरुगन अभिषेक और कप्तान उदय सहारण को 1-1 कामयाबी मिली.