IND vs SA: 153 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी, 11 गेंद में गिरे 6 विकेट, 7 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला अब तक ऐतिहासिक रहा. इस मुकाबले के पहले ही दिन दोनों टीमें ऑलआउट हो गईं.
Indian Team Lost 6 Wickets In Just 11 Balls: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला अब तक ऐतिहासिक रहा. इस मुकाबले के पहले ही दिन दोनों टीमें ऑलआउट हो गईं. इस मुकाबले की दूसरी और अपनी पहली पारी में भारतीय टीम ने 11 गेंदों में बिना 1 भी रन बनाए आखिरी के 6 विकेट खो दिए.
भारतीय पारी के दौरान कुल 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट गए. इस तरह भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 153 रनों पर ढेर हो गई. एक समय भारतीय टीम ने 153 रनों के स्कोर पर महज 4 विकेट गंवाए थे, लेकिन अगली 11 गेंदों में 6 भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और इस दौरान किसी तरह से भी कोई रन नहीं बना.
भारतीय टीम ने 33 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर थे. पारी का 34वां ओवर लेकर आए अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
From 153/4 to 153 all out 😲
— ICC (@ICC) January 3, 2024
After South Africa, India too have been bowled out on Day 1 ☝#WTC25 | 📝 #SAvIND: https://t.co/ie8HUxBDc8 pic.twitter.com/hIcqFTdrke
वहीं लुंगी एंगिडी के ओवर की दूसरी गेंद डॉट रही, जिसका सामना रवींद्र जडेजा ने किया. फिर तीसरी ही गेंद पर लुंगी एंडिगी ने जडेजा को भी अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद एंगिडी ने अपने ओवर की चौथी गेंद जसप्रीत बुमराह को फेंकी, जो कि डॉट रही. फिर पांचवीं गेंद पर एंडिगी ने बुमराह को आउट कर दिया.
फिर ओवर की आखिरी गेंद एंडिगी ने सिराज को फेंकी, जो डॉट रही. इस तरह एंगिडी ने अपने मेडन ओवर में 3 विकेट चटकाए. 34 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 153/7 था. फिर इसके बाद पारी के 35वें ओवर में बचे हुए भारतीय बल्लेबाजों को कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा. कगिसो रबाडा ने ओवर की पहली गेंद विराट कोहली को फेंकी, जो डॉट रही. फिर दूसरी गेंद पर रबाडा ने कोहली को आउट कर दिया.
विराट कोहली 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद रबाडा ने तीसरी गेंद प्रसिद्ध कृष्णा को फेंकी, जो डॉट रही. फिर चौथी गेंद पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मोहम्मद सिराज रन आउट होकर चलते बने. फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर रबाडा ने प्रसिद्ध कृष्णा को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया.
सात भारतीय बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता -
भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं मुकेश कुमार बिना खाता खोले 11वें बल्लेबाज के तौर पर नाबाद लौटे.
अफ्रीकी गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन -
साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा साउथ अफ्रीका को एक विकेट रन आउट के के रूप में मिला.