INDW vs BANW: आखिरी टी20 मुकाबले में चार विकेट से जीता बांग्लादेश, भारतीय टीम ने 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा
INDW vs BANW: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हरा दिया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी.
INDW vs BANW: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हरा दिया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया.
दरअसल भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को हराया था. इस मुकाबले में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 103 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 18.1 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर 103 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
Bangladesh win the 3rd T20I by 4 wickets.
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 13, 2023
Congratulations to #TeamIndia on winning the T20I series 2️⃣-1️⃣ 👏👏
Details - https://t.co/oQCRpGtQu9 pic.twitter.com/o6h4TtqYJD
शमीमा सुल्ताना ने खेली बेहतरीन पारी -
बता दें कि बांग्लादेश की तरफ से शमीमा सुल्तान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. शमीमा सुल्ताना ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 42 रनों का योगदान दिया. हालांकि, इसके अलावा बांग्लादेश के बाकी सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. लेकिन लक्ष्य बड़ा नहीं होने की वजह से बांग्लादेश को सीरीज की पहली जीत हासिल हुई. भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात करें तो मिनू मनी और देविका वैद को 2-2 सफलताएं मिली. जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने 1 कामयाबी मिली.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी -
वहीं इससे पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 102 रन का लक्ष्य खड़ा किया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहे. जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने 26 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली. इनके अलावा भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया.
बांग्लादेश की तरफ से रबिया सुल्तान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि सुल्ताना खातून ने 2 सफलताएं मिली, तो वहीं नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून और शोरना अख्तर को 1-1 सफलताएं मिली.