INDW vs BANW: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई वनडे सीरीज बराबरी पर खत्म, अंतिम मुकाबला हुआ टाई

INDW vs BANW: भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज बराबरी पर खत्म हुई. सीरीज का अंतिम मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन यह मुकाबला टाई हो गया.

INDW vs BANW 3rd ODI: भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज बराबरी पर खत्म हुई. सीरीज का अंतिम मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन यह मुकाबला टाई हो गया. बांग्लादेश महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

जिसके जवाब में भारतीय महिला टीम भी 225 रन ही बना सकी. भारतीय टीम के लिए हरलीन देओल ने 77 रनों की बेहद शानदार पारी खेली, तो वहीं स्नेह राणा ने 2 विकेट अपने नाम किए. सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने और दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने जीता था.

बांग्लादेश से मिले 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पारी की शुरुआत करने आईं. मंधाना ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 59 रन की पारी खेली. शेफाली वर्मा महज 4 रन बनाकर आउट हुईं.

वहीं यास्टिका भाटिया भी कुछ प्रदर्शन करने में नाकाम रहीं और महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. हरलीन देओल ने 108 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी निराश किया और वे सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं दीप्ति शर्मा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.

अमनजोत कौर ने 17 गेंदों पर 10 रन बनाए. स्नेह राणा और देविका वैद्य बिना खाता खोले ही चलती बनीं. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 45 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए और आखिर तक डटी रहीं. मेघना सिंह भी 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटीं. इस तरह मुकाबला टाई हो गया.

बता दें कि बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 225 रन बनाए. इस दौरान फरगाना हक ने शतक लगाया. उन्होंने 160 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली. शमीमा सुल्ताना ने 78 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 52 रन बनाए. वहीं कप्तान निगर सुल्ताना ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन की पारी खेली. रितु मोनी 2 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटीं. शोभना ने 22 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से नाबाद 23 रन की पारी खेली.

calender
22 July 2023, 06:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो