India Women vs West Indies Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं, इसलिए तीसरा मैच निर्णायक होगा.
भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 49 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में भारत को 26 गेंद शेष रहते 9 विकेट से हरा दिया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. दूसरे मैच में भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़े स्कोर बनाने में सफल नहीं हो सके.
दूसरे मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल पाईं और तीसरे मैच में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है. इससे भारत को अपनी कप्तान के बिना मैदान में उतरना पड़ेगा, जो पिछले 3 टी-20 मैचों में 2 अर्द्धशतक बना चुकी हैं. उनकी कमी को पूरा करने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अब मध्यक्रम में अपनी भूमिका निभानी होगी.
तीसरा टी-20 मैच 19 दिसंबर, गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा.
इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा, जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इसे फ्री में लाइव देखा जा सकता है.
भारत:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राघवी बिस्ट, रेणुका ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, राधा यादव.
वेस्टइंडीज:
हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उपकप्तान), आलिया एलेने, शमिलिया कॉन्नेल, नेरिसा क्राफ्टन, डिएंड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, ज़ैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरु, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामह्रैक, राशदा विलियम्स.
First Updated : Thursday, 19 December 2024