INDWA vs HKW: वूमेंस इमर्जिंग कप में भारतीय टीम का जबरदस्‍त आगाज, महज 32 गेंदों में खेल किया खत्म

INDWA vs HKW: भारतीय महिला ए टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हांगकांग की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में महज 34 रनों पर ढेर हो गई।

calender

INDWA vs HKW Women's Emerging Cup: एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) द्वारा आयोजित की गई वूमेंस इमर्जिंग टीम कप के चौथे मुकाबले में भारतीय महिला ए टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। भारतीय महिला ए टीम ने हांगकांग महिला टीम को 9 विकेट से करारी मात दी।

भारतीय महिला ए टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हांगकांग की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में महज 34 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारतीय महिला ए टीम ने 32 गेंदों में मुकाबला खत्म कर एकतरफा जीत दर्ज की।

भारतीय गेंदबाजों के आगे मजाक बना हांगकांग का बल्लेबाजी क्रम -

दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की महिला टीम की सलामी बल्लेबाज नताशा माइल्स मात्र 2 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। इसके बाद शुरू हुआ टीम के विकेट गिरने का सिलसिला, हांगकांग की ओर से मारिको हिल (14) रन बनाए, जो कि टीम की तरफ से किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर रहा।

वहीं भारतीय ए टीम की गेंदबाजी बेहद कमाल की रही। इस मुकाबले में श्रेयंका पाटिल ने 3 ओवर में कुल 2 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। श्रेयांका के अलावा मन्नत कश्यप और पार्श्वी चोपड़ा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, तो वहीं तितास साधु को 1 सफलता मिली।

भारतीय ए महिला टीम ने 32 गेंदों में मुकाबले को अपने नाम किया -

35 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ए महिला टीम ने उमा छेत्री नाबाद 16 रन और गोंगड़ी तृषा नाबाद 19 रन की पारियों की बदौलत महज 32 गेंदों में इस मुकाबले को अपने नाम किया। हांगकांग की टीम की तरफ से बेट्टी चैन को कप्तान श्वेता सहरावत के रूप में एक सफलता मिली। First Updated : Tuesday, 13 June 2023