World Cup: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल हार्दिक पांड्या विश्वकप से बाहर, जाने किसकी हुई एंट्री
World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं. वह चोट के कारण टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे थे.
हाइलाइट
- World Cup: टीम इंडिया को बड़ा झटका
- World Cup: टीम इंडिया को बड़ा झटका
World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप (World Cup) 2023 से बाहर हो गए हैं. वह चोट के कारण टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे थे. पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है.
India's star all-rounder to miss the remainder of #CWC23.
— ICC (@ICC) November 4, 2023
Details 👇https://t.co/oE1Fh9e5hG
हार्दिक पांड्या ने विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट आई थी. जिसमें उन्होंने सिर्फ तीन गेंद फेंक पाए थे और बाकी गेंद विराट कोहली ने फेंके थे. इसके बाद से पिछले तीन मैचों में भारतीय टीम उनके बिना उतरी थी. वहीं अब आईसीसी ने हार्दिक के विश्व कप से बाहर होने की पुष्टि कर दी है. जानकारी के लिए बता दे कि भारत को अब सिर्फ 2 लीग मैच बाकी है.
प्रसिद्ध कृष्णा की एन्ट्री
भारत की टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जगह प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे. शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी द्वारा मंजूरी मिलने के बाद तेज गेंदबाज को प्लेइंग ग्रुप में जोड़ा गया है.
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए भारत की भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव.