Inzamam UL Haq: वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने दिया इस्तिफा

Inzamam UL Haq: 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद PCB में उथल-पुथल मची हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट में आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. इस बीच पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है.

calender

Inzamam UL Haq Resigned From PCB Chief Selector : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. बाबर आजम की नेतृत्व वाली टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल छह मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें वह 2 मुकाबले में जीत हासिल की है, जबकि 4 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आईसीसी विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बीच टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया है.

गौरतलब है एशिया कप 2023 के शुरू होने से पहले इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर के रूप में नियुक्त किए गए थे. बता दें कि हारून रशीद को इस पद से हटने के बाद इंजमाम उल हक को इस पद के लिए नियुक्त किया गया था. इस साल के अगस्त महीने में उन्होंने यह पदभार संभाला था और करीब तीन महीने के भीतर ही उन्होंने इस पद छोड़ने का ऐलान कर दिया.

कई खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाने का आरोप 

एशिया कप और उसके बाद आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन सहित तमाम आरोपों के बीच इंजमाम उल हक ने चीफ सिलेक्टर के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया. उन पर कई खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाने का भी आरोप लग रहा था. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम बेहद ही खराब लय में दिखी है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद से टीम के तमाम पूर्व खिलाड़ी कप्तान बाबर आज़म को भी निशाने पर लेते हुए दिखे थे.

तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं बाबर आजम 

पाकिस्तान के कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बाबर आज़म ज़िम्मेदार ठहराया था. यहां तक कई खिलाड़ियों ने सलाह देते हुए दूसरे खिलाड़ियों का नाम कप्तान के रूप में सुझाया. बाबर मौजूदा वक़्त में तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के नियमित कप्तान हैं. First Updated : Monday, 30 October 2023