IPL 2023 CSK vs GT: उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को लगे एक नहीं दो झटके, हार के बाद माही की चोट ने बढ़ाई चिंता

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 31 मार्च को IPL 2023 का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से करारी मात दी।

हाइलाइट

  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 31 मार्च को IPL 2023 का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से करारी मात दी।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 31 मार्च को IPL 2023 का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से करारी मात दी। उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया।

माही ने मुकाबले में एक छक्का जड़कर एक टीम की ओर से खेलते हुए अपने IPL में अपने 200 छक्के पूरे किए, लेकिन गुजरात टाइटंस की पारी के आखिरी ओवर में डाइव लगाने के चक्कर में माही चोटिल हो गए, जिसका वीडियो इंटरनेट/ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि गुजरात टाइटंस की पारी के 19वें ओवर के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी डाइव लगाकर चौका रोकने के चक्कर में खुद को चोट पहुंचा बैठे। इस दौरान माही बाउंड्री रोकने में भी नाकाम रहे। डाइव लगाने की वजह से माही के घुटने में थोड़ी परेशानी नजर आई। माही मैदान पर दर्द से कराहते हुए नजर आए, जिसके तुरंत बाद फिजियों टीम मैदान पर पहुंची और माही के पैर में स्प्रे लगाया।

वहीं खास बात यह रही कि दर्द से कराहते हुए भी महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान नहीं छोड़ा और खेलना जारी रखा। ऐसे में माही के फैंस बस यहीं उम्मीद कर रहे है कि माही को ज्यादा चोट नहीं आई हो, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी का हर एक मुकाबला खेलना बहुत ही आवश्यक है। माही कप्तान के साथ-साथ एक बहुत अच्छे मैच फिनिशर खिलाड़ी के रूप में भी जाने जाते हैं।

गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीता उद्घाटन मुकाबला -

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइंटस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, जो कि सही साबित हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बोर्ड पर लगाए।

जिसके जवाब में 179 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 4 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर जीत के साथ IPL 2023 का आगाज किया। ये मुकाबला अंतिम ओवर तक गया, लेकिन अंत में जीत इफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस की हुई।

बता दें कि राहुल तेवतिया और राशिद खान की आतिशी बल्लेबाजी की वजह से पिछले सीजन की विजेता टीम ने IPL 2023 का आगाज शानदार जीत के साथ किया।

Topics

calender
01 April 2023, 03:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो