IPL 2023 CSK vs LSG: चेन्नई और लखनऊ के बीच भिड़ंत आज, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में आमने- सामने होंगी। जानिए इस मैच में दोनों टीमें किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं, साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IPL 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग) का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार 3 अप्रैल को चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और टॉस आधे घंटे पहले होगा।

बता दें कि ये मुकाबला चेन्नई और लखनऊ दोनों टीमों का इस सीजन (IPL 2023) का दूसरा मुकाबला होगा। गौरतलब हो कि कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को अपने उद्घाटन मुकाबले में हार्दिक के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस के हाथों 5 विकेट से करारी हार को झेलना पड़ा था।

वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं इस मैच को कब, कहां और कैसे देखा जा सकता है?

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इस बार आप हिंदी और भोजपुरी सहित कुल 12 भाषाओं में कमेंट्री का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके अलावा (भारत में) टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर इस मुकाबले का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

कब खेला जाएगा मुकाबला -

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम IPL 2023 के 16वें सीजन में पहली बार आमने- सामने होंगी। चेन्नई एम. ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा, जबकि शाम 7:30 बजे दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन -

चेन्नई सुपर किंग्स -

डीवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर।

लखनऊ सुपर जायंट्स -

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट।

calender
03 April 2023, 04:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो