IPL 2023: रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग, दिल्ली कैपिटल्स हुई बाहर, जानिए इन 3 स्पॉट पर कौन सी टीम मारेगी बाजी?

प्लेऑफ की बाकी 3 स्पॉट के लिए 6 टीमें दावेदार हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम शामिल है। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।

Playoff Scenario: IPL 2023 में अब तक कुल 59 मुकाबले खेले जा चुके है। शनिवार 13 मई को पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी। इस हार के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने का दिल्ली कैपिटल्स का सपना चकनाचूर हो गया है, क्योंकि दिल्ली को अब तक 12 मुकाबलों में से 8 मुकाबलों में में शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर भी लगभग समाप्त माना जा रहा है।

हैदराबाद ने अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। अगर हैदराबाद की टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे आने वाले अपने तीनों मुकाबलों में किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी होगी। यही हाल कोलकाता नाईट राइडर्स का भी है, जो अभी IPL की अंक तालिका पर 10 अंक के साथ आठवें पायदान पर मौजूद है।

प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस की जगह पक्की -

दरअसल हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में ही पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में इस साल भी गुजरात टाइटंस के इरादे बेहद बुलंद है और टीम ने 12 मुकाबलों में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल कर अंक तालिका में 16 अंक के साथ पहले पायदान पर कायम है।

गुजरात अगर आने वाले अपने दो मुकाबले हार भी जाती है, तो फिर भी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है, क्योंकि गुजरात टाइटंस का नेट रनरेट +0.761 है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अगर गुजरात एक भी मुकाबला जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करवा लेगी।

3 स्पॉट के लिए 6 टीमें है दावेदार -

आपको बता दें कि प्लेऑफ की बाकी 3 स्पॉट के लिए 6 टीमें दावेदार हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम शामिल है। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।

टीम ने 12 मुकाबलों में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है और चेन्नई के 15 अंक है। चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की तलाश है। वहीं अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस कायम है, मुंबई के पास 14 अंक है, लेकिन टीम का नेट रनरेट -0.117 का है।

मतलब मुंबई को पूरी तरह से प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है, तो उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद को मात देनी होगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स को आने वाले मुकाबले में हराना है, इसके बाद ही टीम प्लेऑफ में प्रवेश कर पाएगी।

इन टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण है प्लेऑफ में प्रवेश करना -

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि टीम को आने वाले अपने-अपने सभी मुकाबलों में जीत जीत दर्ज करनी है, ताकि उनके 16 अंक हो सके।

Topics

calender
14 May 2023, 05:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो