IPL 2023 KKR vs SRH: भुवनेश्वर कुमार ने इंडियन प्रीमियर लीग में बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने

शुक्रवार को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में उतरते ही सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भुवनेश्वर कुमार ऐसे पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने 150 IPL मुकाबले खेले हैं।

calender

शुक्रवार 14 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ IPL 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया। भुवनेश्वर कुमार अपने IPL करियर का 150वां मुकाबला खेल रहे हैं। 33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने 150 IPL मुकाबले खेले हैं।

बता दें कि IPL में सबसे ज्‍यादा मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की फ्रेंचाइजी की तरफ से 238 मुकाबले खेले हैं। भुवनेश्वर कुमार IPL में 150 या उससे ज्‍यादा मुकाबले खेलने वाले 23वें खिलाड़ी बन गए हैं।

भुवनेश्वर 150 IPL मुकाबले खेलने वाले 18वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। भुवनेश्वर कुमार IPL में 150 मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार के बाद सबसे ज्‍यादा मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम दर्ज है।

बता दें कि उमेश यादव ने अब तक 137 मुकाबले खेले हैं और इसमें उमेश ने 136 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सूची में तीसरे स्‍थान पर कायम हैं। जसप्रीत बुमराह ने 120 मुकाबलों में 145 विकेट अपने नाम किए हैं। इस सूची में चौथे स्‍थान पर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार है।

प्रवीण कुमार ने 119 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 90 विकेट अपने नाम किए। मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 110 मुकाबलों के साथ इस सूची के शीर्ष 5 को पूरा करते हैं। वहीं संदीप शर्मा 106 मुकाबलों के साथ छठे और आर विनय कुमार 105 मुकाबलों के साथ सातवें स्‍थान पर कायम हैं।

भुवनेश्वर कुमार का IPL करियर -

भुवनेश्वर कुमार ने IPL में अब तक खेले अपने 149 मुकाबलों में 247 रन बनाए हैं। भुवनेश्वर ने मौजूदा IPL में तीन मुकाबले खेले हैं और महज 6 रन बनाए हैं। वहीं दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 149 मुकाबलों में 156 विकेट अपने नाम किए हैं। मौजूदा IPL में भुवनेश्वर कुमार ने 3 मुकाबलों में दो विकेट अपने नाम किए हैं। First Updated : Saturday, 15 April 2023