IPL 2023 LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला आज, इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है दोनों टीमें

IPL 2023 में आज 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए जीतना बेहद जरूरी है। शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स लगातार दो मुकाबले हार चुकी है।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IPL 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग) का 21वां मुकाबला आज 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा और मैदान पर दोनों टीमें शाम 7:30 बजे उतरेंगी।

यह मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें कि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद लगातार 2 मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। वहीं लगातार 2 मुकाबले जीतने के बाद लखनऊ की टीम के इरादे काफी बुलंद हैं।

ऐसे में केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स का रहा है शानदार प्रदर्शन -

बता दें कि IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अभी तक 16वें सीजन में चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें 3 मुकाबले जीते और एक मुकाबला हारा है। लखनऊ ने इस सीजन (IPL 2023) की शुरुआत जीत के साथ की थी। पहले मुकाबले में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से मात दी थी।

उसके बाद दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने दमदार वापसी की है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI -

लखनऊ सुपर जायंट्स -

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मार्क वुड/आयूष बदोनी, जयदेव उनादकट, आवेश खान।

पंजाब किंग्स -

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, सैम करन, अर्शदीप सिंह, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार/लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कागिसो रबाडा।

calender
15 April 2023, 06:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो