IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी ने जयपुर के मैदान में खेली अपनी वनडे की ऐतिहासिक पारी को किया याद, बोले- यह मेरे दिल के बहुत करीब...

चेन्नई के कप्तान माही ने कहा मुझे लगता है मैंने पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक (वाइजैक) लगाने के लिए तकरीबन 10 मुकाबले लिए, लेकिन इसी मैदान पर मैंने श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बनाए थे। इसलिए यह मैदान मेरे दिल के बेहद करीब है।

calender

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार 27 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 202 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 170 रन ही बना सकी। राजस्थान के हाथों मिली शिकस्त के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने जयपुर के इसी मैदान में खेली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (वनडे मैच) में अपनी ऐतिहासिक पारी को याद किया।

मुकाबला खत्म होने के बाद माही ने कहा कि, "लक्ष्य थोड़ा बड़ा था। पहले छह ओवर में हमने बहुत रन दिए, लेकिन पिच उस समय बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छी थी। यहां तक की जब राजस्थान अपनी पारी समाप्त कर रहे थे, तब भी गेंद एज लेकर बाउंड्री के लिए जा रही थी। हम रन रोकने में नाकाम रहे। मथीशा पथिराना भी महंगा साबित हुआ, मगर उसने बेहद शानदार गेंदबाजी की।"

सवाई मानसिंह स्टेडियम से जुड़ी याद को किया ताजा -

वहीं यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए माही ने कहा कि, "यशस्वी ने वास्तव में बेहद शानदार बल्लेबाजी की, गेंदबाजों का पीछा करना काफी महत्वपूर्ण था, उसने सोच- समझकर जोखिम लिया। हमारे गेंदबाजों के खिलाफ यह थोड़ा आसान काम था। क्योंकि हमको सही लेंथ का आकलन करना था। फिर भी यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और आखिर में ध्रुव जुरेल ने भी आकर अच्छी बल्लेबाजी की।"

माही ने कहा यह मैदान मेरे दिल के बेहद करीब  -

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम से जुड़ी याद को ताजा करते हुए कहा कि, "मुझे लगता है मैंने पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक (वाइजैक) लगाने के लिए तकरीबन 10 मुकाबले लिए, लेकिन इसी मैदान पर मैंने श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बनाए थे। इस पारी ने एक साल के लिए मेरे करियर को बदल दिया। इसलिए यह मैदान मेरे दिल के बेहद करीब है।" First Updated : Friday, 28 April 2023