IPL 2023 MS Dhoni: न मोबाइल फोन और न कोई गैजेट्स, महेंद्र सिंह धोनी की सादगी ने जीता फैंस का दिल, देखें वायरल वीडियो
खेल के मैदान के बाहर माही की निजी जिंदगी काफी प्राइवेट है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि चेन्नई की टीम बस से उतरकर स्टेडियम में दाखिल हो रही।
खुद के प्रोफाइल को सोशल मीडिया में अप-टू-डेट रखने के इस दौर में शायद ही कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर या खिलाड़ी होगा जो सोशल मीडिया पर हर रोज एक्टिव न रहता हो, मगर दुनिया में एक ऐसा क्रिकेटर भी है, जिसकी फैन फॉलोइंग को कोई क्रिकेटर या खिलाड़ी टक्कर नहीं दे सकता।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी कुछ ऐसी है, जिसे समझने के लिए आप IPL 2023 में खेले जा रहे चेन्नई सुपर किंग्स के किसी मुकाबले में महसूस कर सकते हैं। मुकाबला चाहे चेन्नई के एमए चिदंबरम के मैदान में खेला जा रहा हो या देश के किसी दूसरे मैदान में, माही के प्रशंसक बड़ी से बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंच रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी का एक शानदार वीडियो हुआ वायरल -
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी अपने जीवन को बहुत ही सादगी से जीना पसंद करते हैं। माही न तो अपने पास मोबाईल फोन रखते हैं और न ही ज्यादा सुर्खियों में बने रहने का प्रयास करते हैं। मैदान के बाहर माही की निजी जिंदगी बहुत ही प्राइवेट है। बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Everybody was dropping their mobile phones but just look at Dhoni, he doesn't carry one 😂💛 pic.twitter.com/rpC94VKn44
— Captain Cool Cults™💛 (@fanboydhoni) April 27, 2023
जिसमें देखा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बस से उतरकर स्टेडियम में दाखिल हो रही है। वहीं बस से उतरते ही चेन्नई टीम के स्टॉफ सभी खिलाड़ियों के मोबाइल फोन और गैजेट्स वगैरह जमा कर रहे हैं, लेकिन माही जैसे ही बस से उतरते हैं उनके पास जमा करने के लिए न तो कोई मोबाईल फोन होता है और न ही कोई अन्य गैजेट्स।
माही से संपर्क कर पाना है बेहद मुश्किल -
आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ये बात पहले ही कह चुके हैं कि, मैं किसी भी दिन उन्हें फोन करूं तो 99 प्रतिशत माही भाई फोन नहीं उठाते हैं, क्योंकि वो फोन की तरफ देखते ही नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्रमुख कोच रवि शास्त्री भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि माही फोन से काफी हद तक दूरी बनाकर रखते हैं।
रवि शास्त्री ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का नंबर तक उनके पास नहीं है। यहां पर अगर सोशल मीडिया पर माही की फैन फॉलोइंग की बात करें तो खबर के लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर माही के 41.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, तो वहीं ट्विटर पर 8.5 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं।