IPL 2023 का 38वां मुकाबला शुक्रवार 28 अप्रैल को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।
वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद लाजवाब रही। काइल मायर्स और मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर लखनऊ ने पंजाब किंग्स को 258 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया।
लेकिन पंजाब किंग्स की टीम इस लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रही। इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स से एक बड़ी चूक हुई। ऐसे में इस खबर के जरिए जानते हैं मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा...
बता दें कि पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया। मुकाबले में पहली ही गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को तेज गेंदबाज गूरनूर बरार ने गुड लेंथ गेंद फेंकी और इस पर राहुल ने बैकवर्ड प्वाइंट पर शॉट मारा, लेकिन वहां पर खड़े फील्डर अथर्व तायडे ने राहुल का कैच ड्रॉप कर दिया। इस तरह केएल राहुल को जीवनदान मिला।
वहीं, मुकाबले का असली टर्निंग प्वाइंट लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का 13वां ओवर रहा, जहां राहुल चाहर ने दूसरी ही गेंद पर ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड डाली, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने इस गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेलने की कोशिश की थी और इस दौरान वहां पर फील्डिंग कर रहे लियाम लिविंगस्टोन ने ये कैच पकड़ लिया था।
लेकिन कैच पकड़ने के समय उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू गया और इस तरह मार्कस स्टोइनिस को जीवनदान मिल गया। इस समय स्टोइनिस 38 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर इस जीवनदान का स्टोइनिस ने भरपूर लाभ उठाया और मुकाबले में 40 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 250 रन के पार पहुंचाने में बेहद अहम योगदान दिया। First Updated : Saturday, 29 April 2023