IPL: आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से दी मात

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2023 में जीत की गति को आगे बढ़ाया क्योंकि उन्होंने रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात रनों से हरा दिया।

हाइलाइट

  • IPL: आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से दी मात

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2023 में जीत की गति को आगे बढ़ाया क्योंकि उन्होंने रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात रनों से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 189 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई और मैच हार गई। आरसीबी के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल 77 जोड़ें। वहीं, फाफ डुप्लेसिस ने 62 रन की पारी खेली। राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। 

राजस्थान ने अपने स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 0 पर खो दिया, लेकिन देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल के ठोस हाथ ने उनकी पारी को पटरी पर लाया। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े, इससे पहले डेविड विली के खिलाफ पडिक्कल 52 (34) रन पर गिर गया। यशस्वी 47(37) और संजू सैमसन 22(15) ज्यादा देर तक क्रिच पर टिक नहीं सके। दबाव में आने कारण शिमरोन हेटमायर बड़ी हिट खोजने में नाकाम रहे और 3 (9) रन आउट हो गए। इस तरह RR टीम 20 ओवर में सिर्फ 182/6 जोड़ने में सफल रहे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए। बोल्ट ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शाहबाज अहमद को भी 2 रन के स्कोर पर आउट किया। 12 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद आरसीबी की टीम मुश्किल में थी, लेकिन इसके बाद फाफ डुप्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तेज गति से रन बनाए और जीत हासिल की।

Topics

calender
23 April 2023, 08:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो