IPL 2023 RCB vs CSK: बैंगलोर और चेन्नई का मुकाबला आज, जानिए कब और कहां फ्री में देख सकेंगे लाइव प्रसारण व स्‍ट्रीमिंग

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच सोमवार 17 अप्रैल को IPL 2023 का 24वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। जानिए कब और कहां फ्री में देख सकेंगे लाइव प्रसारण व स्‍ट्रीमिंग।

IPL 2023 का 24वां मुकाबला सोमवार 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच एम. चिन्‍नास्‍वामी क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान फाफ डू प्लेसिस के हाथों में होगी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी करेंगे।

दोनों ही टीमों में कई धाकड़ और विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसकी वजह से इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस वक्त IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर काबिज है। फाफ डू प्लेसिस की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 मुकाबले खेले है और दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 23 रन से करारी शिकस्त दी थी। वहीं चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल पर छठे स्‍थान पर कायम है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने भी चार मुकाबलों में से दो मुकाबले जीते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था। बैंगलोर और चेन्नई के बीच आज बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्‍मीद है। आइए जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग आप कब और कहां देख सकते है?

कब खेला जाएगा मुकाबला?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम IPL 2023 के 16वें सीजन में पहली बार आमने- सामने होंगी। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा और मैदान पर दोनों टीमें शाम 7:30 बजे उतरेंगी।

कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला?

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच होने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इस बार आप हिंदी और भोजपुरी समेत कुल 12 भाषाओं में कमेंट्री का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा (भारत में) इस मुकाबले का लाइव प्रसारण टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं।

चेन्नई और बैंगलोर की संभावित प्लेइंग XI -

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर -

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाक।

चेन्नई सुपर किंग्स -

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), राजवर्धन हंगरगेकर/ ड्वेन ब्रावो, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।

calender
17 April 2023, 03:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो