IPL 2023 RCB vs LSG: बैंगलोर और लखनऊ के बीच मुकाबला आज, जानिए कब और कहां फ्री में देख सकेंगे लाइव प्रसारण व स्‍ट्रीमिंग

IPL 2023 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच सोमवार 10 अप्रैल को खेला जाएगा। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

IPL का 15वां मुकाबला सोमवार 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन का अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ यहां जीता था।

हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन (2023) में खेले गए अभी तक अपने तीन मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेंगी। आइए जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग आप कब और कहां देख सकते है?

कब खेला जाएगा मुकाबला?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायटंस की टीम IPL 2023 के 16वें सीजन में पहली बार आमने- सामने होंगी। बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा और मैदान पर दोनों टीमें शाम 7:30 बजे उतरेंगी।

कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला?

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच होने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इस बार आप हिंदी और भोजपुरी समेत कुल 12 भाषाओं में कमेंट्री का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा (भारत में) इस मुकाबले का लाइव प्रसारण टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं।

बैंगलोर और लखनऊ की संभावित प्लेइंग XI -

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर -

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।

लखनऊ सुपर जायंट्स -

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।

calender
10 April 2023, 03:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो