रिंकू सिंह यह वो नाम है जो इस समय क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। रिंकू सिंह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से IPL की रिकॉर्ड बुक को उथल- पुथल कर डाला है। कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाज ने एक या दो नहीं, बल्कि लगातार पांच छक्के जड़ कर अपने नाम की सनसनी क्रिकेट जगत में फैला दी है। रिंकू IPL इतिहास के अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
इसके साथ ही रिंकू सिंह इस लीग में लगातार पांच छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि 22 गज की पिच में अपने नाम का डंका बजा चुके रिंकू सिंह की कहानी बहुत मुश्किलों से भरी रही है। कोलकाता नाईट राइडर्स के इस युवा बल्लेबाज ने घरों में काम करने से लेकर गैस सिलेंडर उठाने तक का भी काम किया है।
बता दें कि पांच छक्के लगातार लगाने के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर छा जाने वाले रिंकू सिंह की सालाना कमाई लगभग 58.8 लाख से लेकर 68.4 लाख के बीच है। रिंकू सिंह की कुल नेटवर्थ लगभग 6.12 करोड़ रूपए है। वहीं रिंकू सिंह IPL में अपना दमखम दिखाने के साथ- साथ उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट का भी हिस्सा रहते हैं। घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को BCCI अच्छी खासी सैलरी भी देती है।
IPL में एक मैच खेलने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रिंकू सिंह को 4.23 लाख रूपए देती है। इसके साथ ही रिंकू सिंह एक पूरे सीजन 14 मुकाबले खेलने के बाद लगभग 55 से 56 लाख रूपए की सैलरी उठाते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स से मिलने वाली सैलरी के अलावा प्लेयर ऑफ द मैच या शानदार कैच पकड़े जाने पर भी इनामी राशि भी रिंकू सिंह अपने नाम करते रहते हैं। First Updated : Monday, 10 April 2023