जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में चार साल बाद उतरी राजस्थान रॉयल्स घरेलू दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं बिखेर सकी। अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से करारी मात दी। आवेश खान ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए और बेहतरीन अंदाज में 19 रनों का बचाव किया।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन जीती हुई बाजी हारने के बाद टीम के प्रदर्शन से बेहद नाखुश नजर आए। संजू ने कहा कि, "हार के बाद फीलिंग बिल्कुल भी अच्छी नहीं आ रही है, मगर कोई बात नहीं। हम जयपुर में अपना पहला मुकाबला जीतना चाहते थे। हम यकीनन इस मुकाबले से सीख लेंगे और आगे बढ़ेंगे। जिस तरह का बल्लेबाजी क्रम हमारे पास है उसके हिसाब से यह लक्ष्य चेज होना चाहिए था। हालांकि, उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और परिस्थितियों का शानदार तरीके से फायदा उठाया।"
बता दें कि कप्तान संजू सैमसन ने आगे कहा कि, "निजी तौर पर मैं ठीक इसी तरह की पिच की आशा कर रहा था, थोड़ी धीमी और कम उछाल वाली और ठीक वैसा ही हुआ भी। आपको बेहतर खेल खेलना होता है, जो हमने मात्र 9 ओवर तक खेला। वहीं यशसवी के आउट होकर पवेलियन लौटने के बाद हमें एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। जब भी हमने उन पर प्रहार करने का प्रयास किया, तो उन लोगों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि हमने कम अंतराल में ज्यादा विकेट गंवाए।"
बता दें कि राजस्थान के कप्तान ने माना कि इस विकेट पर अंतिम के पांच ओवरों में 50 रन बनाना कठिन काम था। सैमसन ने कहा कि, "जिस प्रकार उनके गेंदबाज, गेंदबाजी कर रहे थे उसको देखते हुए पांच ओवर में 50 रन बनाना इस प्रकार की विकेट पर काफी कठिन काम था। आप मुकाबला चाहे जीते या फिर हार जाए, आपको सीख लेनी चाहिए और इस खेल की यही खास बात है।" First Updated : Thursday, 20 April 2023