IPL 2023 SRH vs KKR: आंद्रे रसेल के बल्ले से आएगा तूफान या हैरी ब्रूक मचाएंगे धमाल, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IPL 2023 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच गुरुवार 4 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

IPL 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग) का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच गुरुवार 4 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का नेतृत्व एडन मार्करम करते हुए नजर आएंगे, तो वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स की कमान नितीश राणा के हाथों में होगी। आपको बता दें कि हैदराबाद टीम इस समय अंक तालिका पर 9वें स्थान पर काबिज है, जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स 8वें पायदान पर स्थित है।

कोलकाता या हैदरबाद किसका पलड़ा है भारी?

गौरतलब है कि कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें IPL में अब तक 24 बार एक दूसरे का सामना मैदान पर कर चुकी है। इस दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने हैदराबाद के खिलाफ कुल 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का पलड़ा अब तक भारी रहा है। वहीं, IPL 2023 के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था। इस मुकाबले में हैदराबाद ने 23 रन से अपने नाम किया था।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रूक ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा कप्तान एडन मार्करम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की ओर से कप्तान नितीश राणा ने 75 रन और रिंकू सिंह ने 58 रनों की विस्फोटक नाबाद पारी खेली थी, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे।

कोलकाता और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI -

सनराइजर्स हैदराबाद -

मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी-नटराजन।

कोलकाता नाईट राइडर्स -

जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर, बल्लेबाज), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

calender
04 May 2023, 05:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो