IPL 2024: भारत के बाहर खेला जा सकता है IPL 2024? सामने आई ये वजह

IPL 2024: बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, अगले साल लोकसभा चुनाव के कारण IPL 2024 की विंडो तलाश कर टूर्नामेंट को जल्दी कराया जा सकता है. साथ ही इस सीजन को विदेश में भी करवाने की संभावना है.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • आईपीएल 2024 का जल्द हो सकता है आयोजन
  • लोकसभा चुनाव के कारण हो सकता है बदलाव
  • BCCI ने नहीं दी है कोई अधिकारिक जानकारी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग( IPL 2024) की आयोजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईपीएल के अगले सीजन का जल्द आयोजन करवाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आईपीएल 2023 को जल्द आयोजित करवाने को लेकर विचार किया जा रहा है. साथ ही इस सीजन का भारत के बाहर भी आयोजन करवाने की संभावना जताई जा रही है. इसके पीछे की मुख्य वजह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव हैं. हालांकि बीसीसीआई द्वारा इस मुद्दे पर अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

जल्द आयोजित हो सकता है आईपीएल 2024

मीडिया में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल 2024 को जल्दी आयोजित करवा सकता है. आईपीएल 2024 की आयोजन के लिए विंडो की तलाश जल्द शुरू की जा सकती है. अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की वजह से यह सीजन प्रभावित हो सकता है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आईपीएल 2024 का आयोजन मार्च  महीने में हो सकता है. इसका फाइनल मैच मई के पहले या दूसरे हफ्ते में शेड्यूल किया जा सकता है. लेकिन फिलहाल बीसीसीआई का पूरा ध्यान विश्व कप 2023 पर रखा गया है. विश्व कप के समापन के बाद ही किसी भी तरह का फैसला लिया जाएगा.

आईपीएल 2024 का विदेश में आयोजन की संभावना

आईपीएल के अगले सीजन को समय से जल्दी करवाने के साथ-साथ भारत के बाहर भी आयोजन की संभावना बन रही है. लेकिन पहली प्राथमिकता भारत को ही दी जाएगी. इससे पहले भी आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर विदेशों में किया जा चुका है. 2009 में लोक सभा चुनाव के कारण दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन किया गया था. 

वहीं 2014 लोक सभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल के कुछ मैच यूएई में खेले गए थे, जबकि कुछ मैच भारत में खेला गया था. आईपीएल 2014 का फाइनल मुकाबला बैंगलोर में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था. जिस मुकाबले में पंजाब किग्स को 3 विकेट से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2014 की ट्रॅाफी अपने नाम की थी. 

calender
31 July 2023, 09:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो