KKR vs SRH: आज मिलेगा IPL 2024 का चैंपियन, धोनी के गढ़ में कौन मारेगा बाजी?
IPL 2024 Final Match: आज IPL 2024 का फाइनल मुकाबला होने वाला है. 73 मैचों के बाद आज चेन्नई के एम एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होने वाली है.
IPL 2024 Final Match: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. इस महामुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने सामने होंगी. रविवार यानी 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में फाइनल मुकाबला होने वाला है जिसके लिए दोनों टीमें तैयार है. अब देखना ये है कि, इस निर्णायक जंग को कौन जीतेगा..?
IPL 2024 फाइनल मैच को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि, KKR के खिलाफ SRH के क्या दांव चलेगी. वहीं SRH के पेसर सुनील नरेन के लिए क्या करेंगे. क्या मिचेल स्टार्क फिर से वो धमाका करेंगे जो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्वालीफायर-1 मैच में किया था. तो इस मैच से जुड़ी कुछ बाते जानते हैं.
फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
1. IPL 2024 का फाइनल मुकाबला KKR और (SRH के बीच आज चिदंबरम स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों पर सबकी नजर अटकी है जिसमें से पहले खिलाड़ी ट्रेविस हेड हैं. ट्रेविस हेड 14 मैचों में 567 रन 43.61 के एवरेज और 192.20 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं. इसमें 64 चौके और 32 छक्के शामिल हैं.
2. वहीं दूसरे नंबर सुनील नरेन हैं जिनपर आज सभी की निगाहें रहेंगी. सुनील ने 14 मैचों में 37.07 के एवरेज और 179. 85 के स्ट्राइक रेट से 482 रन बना चुके हैं. इन दौरान उन्होंने 50 चौके और 32 छक्के जड़े हैं और 16 विकेट भी लिए हैं.
3. अभिषेक शर्मा पर भी सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि, उन्होंने आईपीएल के 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 482 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 34.42 और स्ट्राइक रेट 207.75 रहा है. राजस्थान के खिलाफ क्वालिफायर 2 में अभिषेक ने मुकाबले के अंतिम समय पर दो विकेट लिए थे.
4. फाइनल मुकाबले में केकेआर के वरुण चक्रवर्ती पर सबकी निगाहें रहेंगी. इस साल उन्होंने आईपीएल में 14 मैच खेले जिसमें 20 विकेट लिए. इसके अलावा केकेआर के हर्षित राणा 12 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं.
6. आईपीएल सीजन के अब तक खेले गए 14 मैचों में आंद्रे रसेल ने 16 विकेट लिए हैं. उनके बल्ले से 222 रन 31.37 के एवरेज और 185 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.