IPL 2024 KKR Vs SRH Final: कोलकाता ने तीसरी बार जीता खिताबी मुकाबला, हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा

IPL 2024 KKR Vs SRH Final: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज (26 मई) आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला गया. इस दौरान कोलकाता ने इस खिताबी मुकाबले को 8 विकेट के साथ अपने नाम कर लिया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

IPL 2024 KKR Vs SRH Final: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में  कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज (26 मई) आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला गया. मुकाबले में टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस दौरान टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जीत के लिए 113 रन का लक्ष्य दिया. वहीं जवाबी पारी में कोलकाता की टीम ने महज 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के साथ इस खिताबी मुकाबले को अपने नाम कर लिया. बता दें, कि केकेआर  की टीम चौथी बार आईपीएल का फाइनल खेलने उतरी थी. केकेआर इससे पहले दो बार आईपीएल का खिताबी मुकाबला जीत चुकी है. कोलकाता को जीत के शिखर पर ले जाने में बल्लेबाजी वेंकटेश अय्यर ने बेहद अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने सिर्फ 26 गेंद में  52 रनों की नाबाद पारी खेली. 

कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने खेली शानदार पारी 

हैदराबाद के 114 रनों  के बेहद छोटे से लक्ष्य का सामना करने उतरी कोलकाता की टीम शरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि सुनील नरेन अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी ही गेंद पर चलता हुए. उसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज़ एक छोर को संभाले रहे और दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की.

गुरबाज़ और अय्यर की  साझेदारी ने पावरप्ले ओवरों में ही टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान के साथ 72 रन पर पहुंचा दिया था. इस दौरान लगातार चौके और छक्कों की बरसात होती रही, वहीं हैदराबाद के बॉलर्स पूरी तरह लाचार दिखाई दिए. ऐसे में 9वें ओवर में गुरबाज़ 32 गेंद में 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मगर स्कोरबोर्ड पर इतना स्कोर लगा गए की कोलकाता का जितना तय ही था. आखिरकार 11वें ओवर में तीन सिंगल लेते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों ने 8 विकेट से जीत हासिल कर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की.

तीसरी बार जीता खिताबी मुकाबला 

कोलकाता ने  आईपीएल में तीसरी बार ट्रॉफी जीती है. इससे पहले टीम ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताबी मुकाबला जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. केकेआर ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट और 2014 में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराकर आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. 2014 के बाद टीम 2021 में फाइनल में पहुंची, लेकिन वहां उसे चेन्नई के हाथों 27 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब आखिरकार  कोलकाता ने 2014 के 10 साल बाद तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को अपने बेड़े में शामिल किया है.  

113 रन पर ही सिमट गई हैदराबाद 

हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत की अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने की. वहीं टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा है. मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को पांचवीं गेंद पर बोल्ड कर चलता किया. वह सिर्फ दो ही रन बना सके. इस दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राहुल त्रिपाठी उतरे हैं. उनका साथ देने के लिए ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद रहे. ऐसे में एक ओवर के बाद टीम का स्कोर 3/1 रहा. इसके बाद हैदराबाद का दूसरा झटका छह रन के स्कोर पर लगा. वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया. वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. 

इसके बाद  चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एडन मार्करम उतरे हैं. उनका साथ देने के लिए राहुल त्रिपाठी मौजूद रहे.  दो ओवर के बाद टीम का स्कोर 6/2 रहा. वहीं टीम को 21 के स्कोर पर पांचवें ओवर में तीसरा झटका लगा. मिचेल स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया. वह 9 रन बना सके. वहीं टीम को चौथा झटका नितीश कुमार रेड्डी के रूप में लगा. उन्हें हर्षित राणा ने रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों 47 रनों के स्कोर पर आउट किया. वह सिर्फ 13 रन बना सके। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हेनरिक क्लासेन उतरे हैं. उनका साथ देने के लिए एडन मार्करम (18) क्रीज पर मौजूद रहे. आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 51/4 रहा. 

इसके बाद हैदराबाद को पांचवां झटका आंद्रे रसल ने दिया. उन्होंने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडन मार्करम को चलता किया. वह तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाने में कामयाब रहे.  सातवें नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए शाहबाज अहमद उतरे हैं. उनका साथ देने के लिए हेनरिक क्लासेन (12) क्रीज पर मौजूद हैं. 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 70/5 रहा. वहीं आंद्रे रसेल ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे अब्दुल समद को आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद को सातवां झटका दिया.  समद चार गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए.  इसके बा  क्रीज पर कप्तान पैट कमिंस उतरे ने दस्तक दी.  

हैदराबाद को आठवां झटका हर्षित राणा ने दिया. उन्होंने हेनरिक क्लासेन को 90 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. वह सिर्फ 16 रन बना सके.10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जयदेव उनादकट उतरे हैं. उनका साथ देने के लिए पैट कमिंस क्रीज पर मौजूद हैं. 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 90/8 रहा. 

हैदराबाद को नौंवा झटका जयदेव उनदाकट के रूप में लगा. उन्हें सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. वह चार रन बना सके. 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार उतरे हैं. उनका साथ देने के लिए कमिंस मौजूद हैं. हैदराबाद ने कोलकाता को 114 रनों का लक्ष्य थमाया है.  इस मैच में केकेआर ने सनराइजर्स को 18.3 ओवर में 113 रनों पर ऑलआउट कर दिया.  

कोलकाता के लिए आंद्रे ने लिए 3 विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चटकाए. मिचेल स्टार्क हर्षित राणा ने 2-2 विकेट झटके. उनके अलावा वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट चटकाए.

Topics

calender
26 May 2024, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो