IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार जीत, RCB को बुरी तरह हराया

KKR vs RCB: आईपीएल 2024 का 10वां  मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कोलकाता की टीम ने बेंगलुरु को 7 विकट से अपने नाम कर लिया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

KKR vs RCB: आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान के साथ182 रन बनाए और कोलकाता को जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य दिया. वहीं जवाबी पारी में केकेआर ने सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

ऐसी रही कोलकता की पारी 

183 रन के लक्ष्य का सामना करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद शानदार रही. इस दौरान टीम के लिए पहले खेलते हुए फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने 86 रन की शानदार साझेदारी की. जिसे मयंक डागर ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर नरेन का विकट लेकर अलग कर दिया. नरेन 22 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 213.63 के स्ट्राइक रेट से दो चौके और पांच छक्के लगाए. वहीं, फिलिप सॉल्ट दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाने में कामयाब हुए. 

मुकाबले में वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर के बीच भी शानदार साझेदारी देखने को मिली.  वहीं टीम को तीसरा झटका वेंकटेश के रूप में लगा. वह 29 गेंदों में अर्धशतक लगाकर आउट हुए. इन्हें यश दयाल ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया. बता दें कि कप्तान के साथ उन्होंने 75 रन की साझेदारी की. इस दौरान पांचवें नंबर पर आए बल्लेबाज जो पांच रन बनाकर टीम के लिए नाबाद रहे.  वहीं, श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को शिखर तक पहुंचा दिया.  उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 24 गेंदों में 162.50 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए.  

आरसीबी के बॉलर्स को जमकर धोया 

बता दें, कि मुकाबले में कोलकाता ने आरसीबी के बॉलर्स को जमकर धोया. वहीं आरसीबी के लिए यश दयाल, विजयकुमार वैश्य और मयंक डागर ने 1-1 विकेट झटका. टीम के लिए विजयकुमार वैश्य सफल बॉलर रहे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन ही दिया. वहीं मयंक डागर ने 2.5 ओवर में 23 दिए और यश दयाल ने 4 ओवर में 46 रन लुटाए. मुकाबले के दौरान आरसीबी की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी की, जिन्होंने 2 ओवर में 34 रन खर्चे. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 46 रन लुटाए.

Topics

calender
29 March 2024, 11:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो