IPL 2024 Opening Ceremony: इस बार आईपीएल में क्या है खास, मैच से पहले डालिए नजर
IPL 2024: आज से आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है. 17वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार CSK टीम की कप्तानी एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे.
IPL 2024 Opening Ceremonies: आज यानी 22 मार्च को आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी होने जा रही है. 17वें आईपीएल सीजन के ओपनिंग सेरेमनी की अध्यक्षता ग्रैमी विजेता संगीतकार ए आर रहमान करेंगे जो चेन्नई के मूल निवासी हैं. इस बार का सीजन बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें कई नए बदलाव किए गए है. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से लेकर टाइगर शॉर्फ, एआर रहमान और सोनू निगम सहित कई सेलिब्रिटी अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचाने वाले हैं.
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. CSK टीम की कप्तानी एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे. तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसी संभालेंग.
इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला मुकाबला 5 बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से के बीच खेली जाएगी. एमएस धोनी ने पिछले साल सीएसके को पांचवें खिताब तक पहुंचाया था, जिसमें 'येलो आर्मी' ने अहमदाबाद में फाइनल में रोमांचक जीत के साथ गुजरात टाइटंस के हाथों से ट्रॉफी छीन ली थी और चैंपियनशिप के मामले में मुंबई इंडियंस के बराबर हो गई थी. हालांकि इस सीजन में धोनी ने सीएसके टीम की कप्तानी छोड़ दी है और टीम की बागडोर रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी.
ग्लैमरस से सजेगा आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का महफील
बुधवार को आईपीएल की ओर से ओपनिंग सेरेमनी के परफॉर्मेंस को लेकर एक अधिकारिक घोषणा की गई थी. जिसमें बताया गया है कि इस साल के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता ग्रैमी विजेता संगीतकार ए आर रहमान करेंगे. रंगारंग कार्यक्रम में चार जाने-माने कलाकार आईपीएल सेरेमनी में तड़का लगाएंगे. इस लिस्ट में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का नाम है. इसके अलावा इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित गायक सोनू निगम भी शामिल होंगे.
IPL 2024 में किए गए ये बदलाव
IPL 2024 के 17 वें सीजन में इस बार कई नए नियम लागू हुए हैं. इस टूर्नामेंट में आरबीसी नए नाम और नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी तो गेंदबाजों को दो बाउंसर फेंकने की छूट मिलेगी साथ ही अंपायर के लिए स्मार्ट रिव्यू सिस्टम लागू किया गया है. इस सीजन में स्टॉप क्लॉक लागू नहीं होगा. इस नियम के तहत गेंदबाजों को अगले ओवर की शुरुआत के लिए 60 सेकंड का समय मिलेगा जिसके लिए दो वॉर्निंग मिलेंगी. अगर गेंदबाज ऐसा नहीं करते हैं तो टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगेगी.
कितने बजे शुरू होगा सेरेमनी
आईपीएल 2024 का उद्घाटन समारोह सीएसके बनाम आरसीबी मैच शुरू होने से कुछ समय पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. जानकारी के मुताबिक आज यानी 22 मार्च, शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से समारोह शुरू हो जाएगा. समारोह का लाइव कवरेज को आप जीओ सिनेमा या स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं.