IPL 2024 Prize Money: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को हरा दिया. आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में KKR ने शिखर मुकाबले में SRH पर एकतरफा जीत दर्ज की.
आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में केकेआर की एसआरएच पर आठ विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. इस आसान जीत के साथ कोलकाता ने आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. वहीं फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विजेता टीम और उपविजेता टीमों पर पैसे की बारिश हुई.
आईपीएल 2024 में भाग लेने वाली टीमों के लिए कुल पुरस्कार राशि 46.5 करोड़ रुपये थी. बीसीसीआई द्वारा पुरस्कार राशि लिस्ट में संशोधन नहीं करने के कारण, केकेआर को आईपीएल 2024 जीतने के लिए 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे स्थान पर रहने के लिए 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. आईपीएल 2024 में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.
1. सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल 24 विकेट (10 लाख रुपये)
2. सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली 741 रन (10 लाख रुपये)
3. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नीतीश कुमार रेड्डी (10 लाख रुपये)
4. मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
5. इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (10 लाख रुपये)
6. फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
7. सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन- अभिषेक शर्मा (10 लाख रुपये)
8. कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह (10 लाख रुपये)
9. फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद
10. रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन: ट्रेविस हेड (10 लाख रुपये)
11. पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (50 लाख रुपये) First Updated : Monday, 27 May 2024