इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, CSK को फिर मिला ये खास मौका

IPL 2024 Shedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) को लेकर बीसीआई ने शेड्यूल जारी कर दी है. आज गुरुवार, (22 फरवरी) को जारी की गई शेड्यूल में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपरकिग्स (CSK) को एक बार फिर ये खास मौका मिला है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

IPL 2024 Shedule:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) को लेकर बीसीआई ने शेड्यूल जारी कर दी है. आज गुरुवार, (22 फरवरी) को जारी की गई शेड्यूल में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपरकिग्स (CSK) को एक बार फिर ये खास मौका मिला है. दरअसल, आईपीएल के 17वें सीजन के शुरुआती मैच में सीएसके और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिडंत होने जा रही है. सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाला ओपनिंग मैच चेन्नई में खेला जाएगा. पहले फेज में जो शेड्यूल जारी हुआ है उसमें 4 डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे. अभी बीसीसीआई की ओर से 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले मैचों का शेड्यूल ही जारी किया गया है.

बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 7 अप्रैल को लखनऊ और गुजरात की टक्कर होगी. बाकी मैचों का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद सामने आएगा.

दो सप्ताह में चार डबल हेडर

पहले दो सप्ताह में शनिवार और रविवार को चार डबल हेडर होंगे. सभी 10 फ्रेंचाइज़ी अपना अभियान पहले सप्ताह के अंत में ही शुरू कर देंगी क्योंकि मोहाली में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स एक-दूसरे से भिड़ेंगी, उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स पहले डबल-हेडर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेंगी.

IPL Schedule, IPL 2024 Schedule, IPL 17 Schedule, 2024 IPL Schedule, IPL Dates, IPL 2024 Dates, IPL 17 Dates, 2024 IPL Dates, CSK Match Schedule, CSK Match Dates, Chennai Super Kings IPL 2024 Match Dates, Mumbai Indians Match Schedule, Mumbai Indians Match Dates, Mumbai Indians IPL 2024 Match Dates, KKR Match Schedule, KKR Match Dates, Kolkata Knight Riders IPL 2024 Match Dates, Punjab Kings Match Schedule, Punjab Kings Match Dates, Punjab Kings IPL 2024 Match Dates, Delhi Capitals Match Schedule, Delhi Capitals Match Dates, Delhi Capitals IPL 2024 Match Dates, Rajasthan Royals Match Schedule, Rajasthan Royals Match Dates, Rajasthan Royals IPL 2024 Match Dates, sunrisers hyderabad Match Schedule, sunrisers hyderabad Match Dates, sunrisers hyderabad IPL 2024 Match Dates, Lucknow Joints Match Schedule, Lucknow Joints Match Dates, Lucknow Super Joints IPL 2024 Match Dates, Royal Challengers Bangalore Match Schedule, Royal Challengers Bangalore Match Dates, Royal Challengers Bangalore IPL 2024 Match Dates, Gujrat Titans Match Schedule, Gujrat Titans Match Dates, Gujrat Titans IPL 2024 Match Dates

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले IPL का आयोजन

भारत सहित विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के जरिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी करेंगे. टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल जून-जुलाई में वेस्ट विंडीज और अमेरिका में होना है. चयनकर्ताओं की नजर अपने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी.

गुजरात और मुंबई आमने-सामने  

रविवार को खेले जाने वाले डबल-हेडर में दोपहर में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा. जबकि दूसरा मुकाबल पिछले साल के उपविजेता रही गुजरात टाइटंस का मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. ये मुकाबला भी बेहद खास होने वाला है क्योंकि मुंबई का सामना गुजरात टाइटंस के नए कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम के साथ होने वाला है. 

Topics

calender
22 February 2024, 05:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो