IPL 2024: इस प्लेयर को मिला थर्ड अंपायर का साथ, लेकिन जमकर हुआ बवाल, देखें VIDEO

IPL 2024 का आज 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबार और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा था. रोमाचंक मुकाबले के बीच हैदराबाद ने इस मैच को 1 रन से जीत लिया है.  

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

IPL 2024 का आज 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबार और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा था. रोमाचंक मुकाबले के बीच हैदराबाद ने इस मैच को 1 रन  से जीत लिया है.  इस बीच मैच के एक कमाल का ट्विस्ट देखने को मिला है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग अपनी - अपनी प्रतिक्रिया को दे रहा है और मजेदार कमेंट भी कर रहे इस वीडियो में टेविस को थर्ड अंपायर का साथ मिला है और वो NOT OUT साबित हुए.

इस वीडियो में साफ तौर देख जा सकता है कि कौन टेविस हेड OUT थे या नहीं. तो आइए जानते है.  इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद ने राजस्थान को जीतने के लिए 202 रनों का टारगेट दिया. लेकिन मैच में ट्रेविस हेड को नॉट आउट देने पर जमकर हंगामा हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 15वां ओवर चल रहा है जो राजस्थान के गेंदबाज आवेश खान फेंक रहे है. इस दौरान तीसरे गेंद पर ट्रेविस हेड बड़ा स्टोक लगाना चाहते थे. इसके लिए वह क्रीज से बाहर निकल गए लेकिन गेंद और बल्ले को कोई संपर्क नहीं हुआ. इसके बाद संजू सैमसन ने गेंद को स्ट्राइकर की ओर थ्रो फेक किया तो बॉल स्टंप्स पर जा लगी.

इस कारण आउट या नाट आउट का फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. फिर अंपायर ने ट्रेविस हेड को नॉट आउट दिया. जबकि रिप्ले में देखने पर साफ पता लगा रहा था कि स्टंप लाइट जलने बाद तक हेड का बल्ला हवा में था.राजस्थान के प्लेयर्स को पूरा भरोसा था कि ट्रेविस हेड आउट हैं लेकिन अंपायर के फैसले से पूरी तरह निराश हो गए.

calender
02 May 2024, 11:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो