IPL 2024: मुंबई की पिटाई पर खुश क्यों है मुंबई के फैंस, वायरल हो रहे गजब के मीम्स
IPL 2024 SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबवा 27 फरवरी बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है
IPL 2024 SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबवा 27 फरवरी बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें सनराइजर्स ने मुबंई के गेदंबाजों की जमकर पिटाई की जिसमें सनराइजर्स ने आरसीबी के 2013 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और साथ ही इसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को काफी ट्रोल किया जा रहा हैं
इसका एक उदाहरण देखने को मिला था जब हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में पहली बार पिच पर टास के लिए आए थे तो रोहित शर्मा के फैंस को यह मंजूर नहीं था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Not a warm welcome for Hardik Pandya from the Ahmedabad crowd.pic.twitter.com/jSB3SkuxtS
— Sameer Allana (@HitmanCricket) March 24, 2024
हार्दिक पांड्या को ट्रोल करने के पीछे एक कारण ये है कि रोहित शर्मा ने खुद कप्तानी नहीं छोड़ी थी लेकिन टीम के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा से मुबंई इंडियंस की कमान छीन कर हार्दिक पांड्या सौंप दी थी जो कि रोहित शर्मा के फैंस के लिए किसी सदमें से कम नहीं है. वहीं इस बीच मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर पिटाई के बीच सोशल मीडिया पर काफी मीम्स वायरल हो रहे है. जो अब हम पेश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया के (X) पर मुबंई के गेदबाजों की जमकर पिटाई के बीच यह मीम्स जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कार की ड्राइव कर रहा है और तीन बच्चें रो रहें है इस वीडियो कार के ड्राइवर को SRH का बल्लेबाज बता रहे हैं और रो रहे बच्चों को मुबंई के गेंदबाज.
Live scene from Hyderabad stadium #SRHvsMi | #RohitSharma𓃵 | RCB's 263 | #SunrisersHyderabad | #HardikPandya pic.twitter.com/nclF4KRBgR
— SR ⁶⁹ (@ultimate__d) March 27, 2024
इस बीच सोशल मीडिया एक रोहित और हार्दिक की कप्तानी को लेकर एक मजेदार मीम्स वायरल हो रही है जिसमें पिछले मैच के दौरान कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या कप्तान के रुप में ने रोहित शर्मा को फिल्डिंग के लिए बोला तो वहीं 28 मार्च को जब सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई की जमकर पिटाई को तो हार्दिक को कुछ समझ न आया और रोहित शर्मा को अपनी कमान दे दी जिसका मीम्स काफी ट्रेंड हो रही है.
Finally Inner Peace ❤️✌️#RohitSharma𓃵 #hardik #SRHvMI #IPL2024 #klaasen #IPL2024 #hardikpandya pic.twitter.com/YMwHrOt8Hq
— Tanay (@tanay_chawda1) March 27, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के साल 2013 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है जिसकी भी मीम्स काफी वायरल हो रही है. मीम्स ऐसी वायरल हो रही है जिमसमें जैसे सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी से उसका रिकॉर्ड छीन लिया हो. मीम्स के बारे में बताए तो ब्रह्मानन्दम अपनी घड़ी पहने हुए स्कॉर्पियों में हाथ रखे हुए जा रहें थे और एक बाइक वाला आता है और ब्रह्मानन्दम के हाथ से घड़ी छीन ले जाता है इस वीडियो में ब्रह्मानन्दम को RCB बताया जा रहा और बाइक वाले को सनराइजर्स हैदराबाद.
IPL teams snatching RCB records#SRHvsMi#CSKvGT#HardikPandya pic.twitter.com/yZ8C0s1pEg
— Arpit~Kushwah (@ArpitKushwah3) March 27, 2024
कौन है 'छपरी'? जो सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेड
सनराइजर्स हैदराबाद से मुबंई इंडियंस को मिली 31 रन से करारी हार के बाद सोशल मीडिया (X) पर फिर से एक बार छपरी ट्रेड हो रहा है. जिसमें कई लोग इसको लेकर मीम्स बना रहे हैं. इस बीच IPL के फैंस हार्दिक पांड्या को ('छपरी') कहकर पुकार रहे हैं. छपरी को लेकर गजब के वायरल हो रहे सोशल मीडिया पर मीम्स.
Mumbai Indians players interrogating Hardik pandya after he scored 24(20)#SRHvsMI #RohitSharma𓃵 #chapri#HardikPandya pic.twitter.com/kYyaEmwgi5
— RanaJi🏹 (@RanaTells) March 27, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. स्टाटिंग में मंयक अग्रवाल ने सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन फिर उसके बाद सनराइजर्स ने धमाकेदार पारी खेली. इस सीजन का पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड ने मुबंई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और देखते ही देखते हैदराबाद की एक अच्छे स्कोर पर पहुंच गया. अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए वहीं ट्रेविस हेड के बल्ले से 3 छक्के और 9 चौके निकले.