score Card

IPL 2025: तिलक वर्मा के बाद डेवोन कॉन्वे 'रिटायर्ड आउट'... क्या ये सही रणनीति है?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दो प्रमुख बल्लेबाजों, तिलक वर्मा और डेवोन कॉन्वे, को 'रिटायर्ड आउट' किया गया, जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया. तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में 7 गेंद शेष रहते रिटायर्ड आउट किया गया, जबकि डेवोन कॉन्वे को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में इसी कारण पवेलियन लौटना पड़ा.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सेट बल्लेबाज खुद ही 'रिटायर्ड आउट' होकर मैदान छोड़ रहे हैं. 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में तिलक वर्मा को 'रिटायर्ड आउट' किया गया, जबकि 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में डेवोन कॉन्वे को भी इसी कारण पवेलियन लौटना पड़ा. इस फैसले ने ना केवल खिलाड़ियों को बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी हैरान कर दिया.

तिलक वर्मा का 'रिटायर्ड आउट' 

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 4 अप्रैल को हुए मुकाबले में तिलक वर्मा को 23 गेंदों पर 25 रन बनाने के बाद 7 गेंद शेष रहते 'रिटायर्ड आउट' किया गया. ये फैसला मैच के लास्ट ओवर से पहले लिया गया. तब मुंबई इंडियंस को 7 गेंदों पर 24 रन बनाने थे. अचानक तिलक को मैदान से बाहर भेजे जाने से कई सवाल उठे, खासतौर पर तब जब हार्दिक पंड्या दूसरे छोर पर जमकर खेल रहे थे. इस फैसले को लेकर मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि ये एक रणनीतिक फैसला था क्योंकि तिलक वर्मा स्ट्राइक से बाहर हो गए थे और उन्हें तेजी से रन बनाने में कठिनाई हो रही थी.

डेवोन कॉन्वे का 'रिटायर्ड आउट' फैसला

8 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में डेवोन कॉन्वे को 49 गेंदों पर 69 रन बनाने के बाद 'रिटायर्ड आउट' किया गया. उस समय चेन्नई को 13 गेंदों में 49 रनों की जरूरत थी. इस फैसले के बाद रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन ये रणनीति विफल साबित हुई. मैच के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस फैसले पर सफाई दी कि जब रन रेट बढ़ने लगा और कॉन्वे तेजी से रन नहीं बना सके, तो उन्हें वापस बुलाने का फैसला लिया गया था.

विशेषज्ञों और क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने इस फैसले पर हैरानी जताई, वहीं भारतीय पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला और वसीम जाफर ने इसे देर से लिया गया फैसला बताया. इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माना कि मिडिल ओवर्स में टीम की बल्लेबाजी गति धीमी हो गई थी, लेकिन उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि टीम ने इस सीजन में पहली बार 200 रन का आंकड़ा पार किया.

क्या है 'रिटायर्ड आउट'?

'रिटायर्ड आउट' एक रणनीतिक निर्णय होता है जिसमें टीम अपने बल्लेबाज को मैच के दौरान जबरन मैदान से बाहर भेज देती है ताकि दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सके. ये फैसला तब लिया जाता है जब बल्लेबाज रन रेट को बनाए रखने में सक्षम नहीं होता या उसे खेलने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पा रहा होता है. हालांकि, ये फैसला हमेशा सही नहीं माना जाता, खासकर जब खिलाड़ी सेट हो और रन बनाने की स्थिति में हो.

IPL में रिटायर्ड आउट होने वाले अन्य खिलाड़ी

इससे पहले भी IPL में कुछ खिलाड़ियों को रिटायर्ड आउट किया गया है, जिनमें से प्रमुख नाम हैं:

  • रविचंद्रन अश्विन (बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, वानखेड़े, 2022)
  • अथर्व तायडे (बनाम दिल्ली कैपिटल्स, धर्मशाला, 2023)
  • साई सुदर्शन (बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद, 2023)
  • तिलक वर्मा (बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2025)
  • डेवोन कॉन्वे (बनाम पंजाब किंग्स, न्यू चंडीगढ़, 2025)
calender
09 April 2025, 03:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag