IPL 2025: DC और RR के मुकाबले से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रूट पर जाने से बचें दिल्लीवासी

एडवाइजरी में कहा गया है कि दर्शकों के आने के कारण आसपास के क्षेत्र में यातायात जाम होने की आशंका है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं और मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास के मार्गों से बचें. शाम 4 बजे से रात 11.30 बजे के बीच बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और दरियागंज से राजघाट और गुरु नानक चौक से दिल्ली गेट तक रिंग रोड पर किसी भी भारी वाहन और बस को जाने की अनुमति नहीं होगी.  

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) मैच से पहले दिल्ली यातायात सलाह जारी की गई है और प्रतिबंध लगाए गए हैं. आईपीएल मैच में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से स्टेडियम के आसपास की सड़कों, खासकर बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और राजघाट के पास रिंग रोड पर शाम 4 बजे से रात 11.30 बजे के बीच जाने से बचने को कहा है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि दर्शकों के आने के कारण आसपास के क्षेत्र में यातायात जाम होने की आशंका है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं और मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास के मार्गों से बचें.

दिल्ली यातायात सलाह

केवल वैध पास वाले वाहनों को ही स्टेडियम के निकट निर्धारित क्षेत्रों में पार्क करने की अनुमति होगी.

दर्शकों को आसानी से पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर दिल्ली मेट्रो का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

पुलिस ने बताया कि स्टेडियम के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली गेट (गेट नंबर चार) और आईटीओ (गेट नंबर तीन और चार) हैं, जो दोनों वॉयलेट लाइन पर स्थित हैं.

शाम 4 बजे से रात 11.30 बजे के बीच बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और दरियागंज से राजघाट और गुरु नानक चौक से दिल्ली गेट तक रिंग रोड पर किसी भी भारी वाहन और बस को जाने की अनुमति नहीं होगी.  

दिल्ली ने जीते चार मैच

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन की पहली हार मिली थी. अक्षर पटेल की कप्तानी में अब तक डीसी ने पांच मैचों में चार मुकाबले जीते हैं. डीसी प्वॉइंट टेबल में नंबर दो पर बनी हुई है. इससे पहले वह नंबर एक की पोजिशन पर थी. लेकिन पिछली हार के बाद नेट रन रेट में गुजरात आगे हो गया और डीसी दूसरे पायदान पर आ गई. 
 

calender
15 April 2025, 09:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag