IPL 2025: लखनऊ की जीत के बाद प्वॉइंट टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, पर्पल और ओरेंज कैप के दावेदार कौन?

एलएसजी और एमआई के मैच के बाद आईपीएल 2025 की प्वॉइंट टेबल से लेकर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में बड़ा बदलाव हुआ है. एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. वहीं निकोलस पूरन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में नंबर वन पर बने हुए है. इसके अलावा नूर अहमद के नाम पर्पल कैप है. उन्होंने तीन मैचों में 12 विकेट हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. एलएसजी ने  शुक्रवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) को 12 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली एमआई की अब तक टूर्नामेंट में चार मैचों में तीन हार हो चुकी हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने मिशेल मार्श (31 गेंदों पर 60 रन) और एडेन मार्करम (38 गेंदों पर 53 रन) के विस्फोटक अर्धशतकों की बदौलत 203/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया. एमआई कप्तान हार्दिक पांड्या के प्रभावशाली 5/36 के बावजूद एलएसजी ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया.

छठे स्थान पर पहुंची एलएसजी

जवाब में मुंबई इंडियंस ने 191/5 रन बनाए, जो सूर्यकुमार यादव के 43 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी के बावजूद कम पड़ गया. एलएसजी की गेंदबाजी इकाई के शानदार प्रयास की बदौलत पंत की पलटन दूसरा मैच जीतने में कामयाब रही. एलएसजी की ओर से शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश राठी और आकाश दीप ने एक-एक विकेट लिया. इस जीत से एलएसजी आईपीएल तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई, जबकि एमआई चार मैचों में अपनी तीसरी हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई. छह टीमें अब चार अंकों के साथ बराबर हैं, जिसमें पंजाब किंग्स +1.485 के बेहतर एनआरआर के कारण शीर्ष पर है.

आईपीएल 2025 सर्वाधिक रन सूची (ऑरेंज कैप)

1. निकोलस पूरन - 4 मैच, 4 पारी, 201 रन, औसत 50.25, स्ट्राइक रेट 218.48, 18 चौके, 16 छक्के  
2. साई सुदर्शन - 3 मैच, 3 पारी, 186 रन, औसत 62.00, स्ट्राइक रेट 157.63, 16 चौके, 9 छक्के  
3. मिशेल मार्श - 4 मैच, 4 पारी, 184 रन, औसत 46.00, स्ट्राइक रेट 185.86, 22 चौके, 10 छक्के  
4. सूर्यकुमार यादव - 4 मैच, 4 पारी, 171 रन, औसत 57.00, स्ट्राइक रेट 161.32, 15 चौके, 8 छक्के  
5. जोस बटलर - 3 मैच, 3 पारी, 166 रन, औसत 83.00, स्ट्राइक रेट 172.92, 14 चौके, 9 छक्के  
6. श्रेयस अय्यर - 2 मैच, 2 पारी, 149 रन, औसत -, स्ट्राइक रेट 206.94, 8 चौके, 13 छक्के  
7. ट्रैविस हेड - 4 मैच, 4 पारी, 140 रन, औसत 35.00, स्ट्राइक रेट 191.78, 19 चौके, 6 छक्के  
8. अंगकृश रघुवंशी - 4 मैच, 4 पारी, 128 रन, औसत 42.67, स्ट्राइक रेट 147.13, 12 चौके, 4 छक्के  
9. हेनरिक क्लासेन - 4 मैच, 4 पारी, 125 रन, औसत 31.25, स्ट्राइक रेट 176.06, 11 चौके, 6 छक्के  
10.अजिंक्य रहाणे - 4 मैच, 4 पारी, 123 रन, औसत 30.75, स्ट्राइक रेट 153.75, 9 चौके, 10 छक्के

आईपीएल 2025 सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट

1. नूर अहमद - 3 मैच, 12 ओवर, 72 गेंद, 9 विकेट, औसत 9.11, 82 रन, 1 चौका, 0 पांच विकेट  
2. हार्दिक पंड्या - 3 मैच, 10 ओवर, 60 गेंद, 8 विकेट, औसत 9.38, 75 रन, 0 चौका, 1 पांच विकेट  
3. मिशेल स्टार्क - 2 मैच, 7.4 ओवर, 46 गेंद, 8 विकेट, औसत 9.62, 77 रन, 0 चौका, 1 पांच विकेट  
4. शार्दुल ठाकुर - 4 मैच, 13 ओवर, 78 गेंद, 7 विकेट, औसत 18.86, 132 रन, 1 चौका, 0 पांच विकेट  
5. वरुण चक्रवर्ती - 4 मैच, 15 ओवर, 90 गेंद, 6 विकेट, औसत 15.67, 94 रन, 0 चौके, 0 पांच विकेट  
6. जोश हेज़लवुड - 3 मैच, 11.5 ओवर, 71 गेंद, 6 विकेट, औसत 14.33, 86 रन, 0 चौके, 0 पांच विकेट  
7. रविश्रीनिवासन साई किशोर - 3 मैच, 12 ओवर, 72 गेंद, 6 विकेट, औसत 14.83, 89 रन, 0 चौके, 0 पांच विकेट  
8. दिग्वेश सिंह राठी - 4 मैच, 16 ओवर, 96 गेंद, 6 विकेट, औसत 20.33, 122 रन, 0 चौके, 0 पांच विकेट  
9. खलील अहमद - 3 मैच, 12 ओवर, 72 गेंद, 6 विकेट, औसत 15.83, 95 रन, 0 चार-फेर, 0 पांच-फेर  
10. वैभव अरोड़ा - 3 मैच, 11 ओवर, 66 गेंद, 6 विकेट, औसत 17.33, 104 रन, 0 चार-फेर, 0 पांच-फेर.

Topics

calender
05 April 2025, 03:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag