score Card

IPL 2025: लगातार पांचवीं हार के बाद भी प्लेऑफ की दौड़ में चेन्नई सुपर किंग्स, लेकिन राह मुश्किल

CSK vs KKR IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को इस आईपीएल सीजन में अब तक लगातार पांच मैचों में हार मिली है, लेकिन टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बाकी हैं. CSK ने अब तक छह मैचों में केवल एक जीत दर्ज की है और उसके पास दो पॉइंट्स हैं. अगर चेन्नई अपने बचे हुए आठ में से सात मैच जीत लेती है और नेट रन रेट सुधारती है, तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

CSK vs KKR IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2025 के 25वें मैच में हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उसे 8 विकेट से हराया. इस सीजन में CSK की यह लगातार पांचवीं हार रही है.

हालांकि टीम की हालत खराब है, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने का मौका अब भी जिंदा है. चेन्नई ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 मैच जीता है. यानी उसके पास 2 पॉइंट्स हैं और उसका नेट रन रेट -1.554 है.

अब कैसे पहुंचेगी चेन्नई प्लेऑफ में?

नेट रन रेट बनेगा बड़ी चुनौती

CSK फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है और उसका नेट रन रेट भी बहुत खराब है. इसलिए उसे न सिर्फ मैच जीतने होंगे, बल्कि अच्छे अंतर से जीतना होगा, ताकि नेट रन रेट भी सुधर सके. क्योंकि कई बार पॉइंट्स बराबर होने पर नेट रन रेट से ही टीम तय होती है.

चेन्नई के बचे हुए मैच – किससे होगा सामना?

चेन्नई का अगला मैच 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. इसके बाद 20 अप्रैल को मुकाबला मुंबई इंडियंस से और 18 मई को उसका आखिरी लीग मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में होगा.

नतीजा

अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपने सभी बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती है और बाकी टीमों के नतीजे भी उसके पक्ष में जाते हैं, तो वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है. लेकिन इसके लिए उसे अब हर मैच को फाइनल की तरह खेलना होगा.

calender
12 April 2025, 09:11 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag