IPL 2025: राजस्थान और कोलकाता के बीच भिड़ंत, कौन खोलेगा जीत का खाता?
KKR vs RR: आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और अब जीत दर्ज कर अंक तालिका में खाता खोलने की कोशिश करेंगी. यह मैच असम के बारसापारा स्टेडियम में होगा, जहां राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग अपनी टीम की अगुवाई करेंगे, जो उनके लिए ऐतिहासिक पल होगा.

KKR vs RR: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और इसी कड़ी में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपने शुरुआती मैच हार चुकी हैं, ऐसे में इस मुकाबले में जीत हासिल कर अंक तालिका में अपना खाता खोलने की कोशिश करेंगी. खास बात यह है कि यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग के लिए बेहद खास होगा. असम से ताल्लुक रखने वाले पराग अपने घरेलू मैदान पर टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
कोलकाता को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली थी, जबकि राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 44 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. दोनों ही टीमों को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत होगी. ऐसे में यह मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की पूरी उम्मीद है.
KKR को गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
केकेआर के लिए सबसे बड़ी चिंता उनकी गेंदबाजी है. सुनील नरेन के अलावा कोई भी गेंदबाज आरसीबी के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया था. खासकर वरुण चक्रवर्ती का खराब फॉर्म टीम के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. ईडन गार्डन्स में विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए थे.
कोलकाता की टीम को इस मैच में अपने तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे की उपलब्धता का भी इंतजार रहेगा, जो पीठ की जकड़न से जूझ रहे हैं. अगर वह फिट होते हैं, तो उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
बल्लेबाजों को भी दिखाना होगा दम
केकेआर के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी सवालों के घेरे में है. पहले मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन के जल्दी आउट होने के बाद मध्यक्रम लड़खड़ा गया था. वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल गलत शॉट खेलकर आउट हुए, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही.
टीम को इस मैच में रिंकू सिंह से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. रिंकू ने अपनी पिछली कुछ टी20 पारियों में खराब प्रदर्शन किया है, और आईपीएल 2025 के पहले मैच में भी वह केवल 12 रन ही बना पाए थे. ऐसे में इस मैच में उनके प्रदर्शन पर नजरें टिकी रहेंगी.
राजस्थान को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत
राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी गेंदबाजी रही. सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में उनके मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 76 रन लुटा दिए, जबकि फजलहक फारूकी और महेश तीक्षणा भी प्रभावी नहीं दिखे.
गुवाहाटी की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच को देखते हुए राजस्थान के गेंदबाजों को इस बार बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा. टीम चाहेगी कि जोफ्रा आर्चर अपनी लय में लौटें और फारूकी तथा तीक्षणा बल्लेबाजों पर दबाव बनाएं.
रियान पराग के लिए खास पल
यह मुकाबला राजस्थान के कप्तान रियान पराग के लिए ऐतिहासिक होगा, क्योंकि वह अपने घरेलू मैदान गुवाहाटी में आईपीएल टीम की अगुवाई करेंगे. हालांकि, पिछले मैच में उनके कुछ फैसले विवादों में रहे थे, लेकिन इस मैच में वह अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित करना चाहेंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)
कप्तान: अजिंक्य रहाणे
अन्य खिलाड़ी: रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिच नॉर्ट्जे, चेतन सकारिया, हर्षित राणा
राजस्थान रॉयल्स (RR)
कप्तान: रियान पराग
अन्य खिलाड़ी: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, जोफ्रा आर्चर, हेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा
कौन मारेगा बाजी?
दोनों टीमों के पास मैच विनर्स की कोई कमी नहीं है, लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार करने वाली टीम इस मुकाबले में बाजी मार सकती है. जहां केकेआर की नज़रें अपनी गेंदबाजी में सुधार पर होंगी, वहीं राजस्थान की टीम घरेलू मैदान का फायदा उठाकर पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. आपको क्या लगता है, कौन जीतेगा ये मुकाबला? कमेंट में अपनी राय जरूर दें.