IPL 2025 में कमेंट्री करने वाले डैरेन गंगा की पत्नी बेचती हैं जूस, भारतीय स्वाद से सजी मेन्यू

IPL 2025 में कई दिग्गज कमेंटेटर जुड़े हुए हैं, जो इस टूर्नामेंट के रोमांच को अपने शब्दों से बयां कर रहे हैं और इसके लिए अच्छा पैसा कमा रहे हैं. लेकिन एक पूर्व क्रिकेटर की पत्नी, जो इस सीजन में कमेंट्री कर रहे हैं, जूस की दुकान चलाती हैं. यह पूर्व क्रिकेटर डैरेन गंगा हैं और उनकी पत्नी, प्रणीता तिवारी त्रिनिदाद में 'गंगा जूस बार' चलाती हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन गंगा इस साल IPL 2025 में अंग्रेजी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, लेकिन उनके जीवन में एक दिलचस्प मोड़ भी है. उनकी पत्नी प्रणीता तिवारी, जो भारतीय मूल की हैं, त्रिनिदाद एंड टोबैगो में 'गंगा जूस बार' चला रही हैं.

प्रणीता तिवारी का परिवार बनारस से है और उनका घर अस्सी घाट पर स्थित है. हालांकि उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ और वे न्यूयॉर्क में भी रह चुकी हैं, लेकिन उनका दिल भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है. डैरेन गंगा भी भारत को पसंद करते हैं और बनारस के अस्सी घाट पर डुबकी लगाना उनका एक रिवाज बन चुका है.

जूस बार खोलने का विचार और भारत की छाप

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय, प्रणीता ने त्रिनिदाद में जूस की दुकान खोलने का विचार किया. उन्होंने महसूस किया कि वहां कोई ऐसी दुकान नहीं थी जो ताजे और भारतीय स्वाद वाले जूस पेश करती हो. इसके बाद, उन्होंने डैरेन गंगा से इस विचार पर चर्चा की और दोनों ने मिलकर 'गंगा जूस बार' खोलने का फैसला किया.

भारतीय स्वाद का प्रचार

प्रणीता ने अपनी दुकान में भारतीय स्वाद के जूस को भी शामिल किया, जैसे कि आम पन्ना और बेल का शरबत. त्रिनिदाद में भारतीय स्वाद वाले जूस की खासी डिमांड भी रही है, और इस अनोखी पहल को वहां के लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

एक नया व्यापारिक सफर

प्रणीता के जूस बार ने त्रिनिदाद में एक नया व्यापारिक मोर्चा खोला है, जो भारतीय संस्कृति और स्वाद को प्रमोट कर रहा है. इस कदम से डैरेन गंगा और उनकी पत्नी ने न केवल अपने व्यापार को बढ़ाया बल्कि भारतीय स्वाद और परंपरा को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलाया.

calender
12 April 2025, 12:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag