score Card

IPL 2025: कमिंस की फोटो ने बढ़ाई टेंशन, लेकिन कप्तान खेलेंगे आज का मैच

पैट कमिंस के भारत छोड़ने की अफवाह ने SRH फैंस को परेशान कर दिया. पर सच्चाई ये है कि वो सिर्फ अपनी पत्नी को एयरपोर्ट छोड़ने गए थे. कमिंस भारत में हैं और आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलेंगे. SRH के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस को लेकर एक बड़ी अफवाह ने फैंस को बेचैन कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में कमिंस और उनकी पत्नी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, जिसके साथ लिखा था, अलविदा भारत, हमें इस खूबसूरत देश में आकर बहुत अच्छा लगा' बस फिर क्या था, कयासों का बाजार गर्म हो गया कि क्या SRH कप्तान ने टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ दिया?

लेकिन राहत की बात ये है कि ये खबर पूरी तरह से अफवाह निकली. विश्वसनीय सूत्रों ने पुष्टि की है कि पैट कमिंस न केवल भारत में ही हैं, बल्कि आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में SRH की कप्तानी भी करते नजर आएंगे.

वायरल पोस्ट ने उड़ाई नींद

SRH फैंस की बेचैनी उस वक्त और बढ़ गई जब कमिंस की पत्नी बेकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की जिसमें दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे थे. कैप्शन में लिखा था, 'अलविदा भारत, हमें इस खूबसूरत देश में आकर बहुत अच्छा लगा.' इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई कि कमिंस टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं.

पत्नी को छोड़ने पहुंचे थे एयरपोर्ट

हालांकि, जांच में सामने आया है कि पैट कमिंस ने भारत नहीं छोड़ा है. तस्वीर उस वक्त की है जब कमिंस अपनी पत्नी को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए थे, जो ऑस्ट्रेलिया लौट रही थीं. खुद कमिंस SRH के साथ पूरी तरह से जुड़े हुए हैं और टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.

आज खेलेंगे या नहीं?

आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में पैट कमिंस के खेलने को लेकर कोई संदेह नहीं है. वह मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और SRH की कप्तानी करते दिखेंगे. उनके साथ ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन और संभवतः ईशान मलिंगा SRH के अन्य विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

SRH के लिए करो या मरो का मुकाबला

पॉइंट टेबल में SRH फिलहाल 9वें स्थान पर है और अगर आज उन्हें हार मिलती है, तो यह उनकी सीजन की छठी हार होगी. इसका मतलब है कि उन्हें बचे हुए सभी छह मुकाबले जीतने होंगे, तभी वे प्लेऑफ की दौड़ में बने रह सकते हैं. ऐसे में मुंबई के खिलाफ यह मैच उनके लिए करो या मरो जैसा बन गया है.

calender
23 April 2025, 11:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag