IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन 14 मार्च 2025 से शुरू होगा और यह 25 मई 2025 तक चलेगा. इसके बाद 2026 का सीजन 15 मार्च 2026 से शुरू होगा, और फाइनल 31 मई 2026 को खेला जाएगा. वहीं, 2027 का सीजन 14 मार्च 2027 से शुरू होगा और 30 मई 2027 तक चलेगा. यह तारीखें अभी तक आधिकारिक नहीं हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी फ्रैंचाइज़ी को इन तारीखों की जानकारी दे दी गई है.
आईपीएल 2025 सीजन में पिछले तीन सालों की तरह कुल 74 मैच खेले जाएंगे. हालांकि, आने वाले सीज़न्स में मैचों की संख्या बढ़ने का भी संकेत है. आईपीएल 2026 में 84 मैच हो सकते हैं, और 2027 में मैचों की संख्या बढ़कर 94 तक हो सकती है. इसका मुख्य कारण मीडिया राइट्स का बढ़ता हुआ महत्व है.
आईपीएल की सभी 10 फ्रैंचाइज़ी के लिए एक अच्छी खबर यह है कि सभी प्रमुख ICC मेंबर देशों ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति दे दी है. इससे सभी टीमों को अपने विदेशी खिलाड़ियों का पूरा समर्थन मिलेगा.
2025 मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने एक नई नीलामी नियमावली जारी की है. इसके अनुसार, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में भाग नहीं लेता है, तो वह अगले दो सीजन के लिए आईपीएल में नहीं खेल पाएगा. वहीं, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में खरीदे जाने के बाद अपना नाम वापस लेता है, तो उसे दो साल का बैन झेलना पड़ सकता है. बता दें कि आईपीएल 2025 को लेकर फैंस में काफी उत्साह है और सभी को बेसब्री से इसका इंतजार है. First Updated : Friday, 22 November 2024