CSK vs RCB: धोनी की पलटन का घमंड चकनाचूर..., RCB ने 17 साल बाद एकतरफा घर में घुसकर पीटा, पाटीदार ने दिखाए तेवर

RCB ने 17 साल बाद चेपॉक पर सीएसके को हराया है. इससे पहले 2008 में IPL के पहले सीजन में RCB ने इस मैदान पर सीएसके को हराया था. CSK ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया था, जबकि RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया था.

CSK vs RCB: IPL 2025 के मैच नंबर-9 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों से हराया. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में हुआ, जहां आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 196 रन बनाए और फिर चेन्नई को 197 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी.

सीएसके की पारी की शुरुआत काफी खराब रही. पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने राहुल त्रिपाठी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के विकेट झटके. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा को आउट किया. सैम करन भी आठ रन बनाकर आउट हो गए, जिससे सीएसके का स्कोर चार विकेट पर 52 रन हो गया. इसके बाद यश दयाल ने दो और विकेट लिए. रवींद्र ने 31 गेंदों पर 41 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 19 रन की पारी खेली. सीएसके की टीम 146/8 के स्कोर पर सिमट गई, और महेंद्र सिंह धोनी 30 रन बनाकर नाबाद रहे.

RCB ने सात विकेट पर बनाए 196 रन

आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 196 रन बनाए. फिल साल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े. साल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. देवदत्त पडिक्कल ने 27 रन बनाए, लेकिन अश्विन ने उनका विकेट लिया. विराट कोहली 31 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन भी जल्दी आउट हो गए. कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. पाटीदार को मथीशा पथिराना ने आउट किया. अंत में टिम डेविड ने 22 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें तीन छक्के शामिल थे. 

सीएसके की ओर से नूर अहमद ने तीन विकेट लिए, जबकि पथिराना को दो और अश्विन तथा खलील को एक-एक विकेट मिला. आरसीबी की शानदार गेंदबाजी और पाटीदार की बल्लेबाजी ने टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई.

calender
28 March 2025, 11:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो