IPL 2025: आईपीएल में धोनी पर होंगी सबकी नजरें, तोड़ सकते हैं ये तीन रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में खिलाड़ियों का अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ने का सिलसिला अभी जारी है. चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी पिछले एक महीने से चेन्नई में प्रैक्टिस कर रहे हैं. कई लोग तो यह भी चर्चा कर रहे होंगे कि अनुभवी स्टार एमएस धोनी आगामी सत्र में CSK के लिए कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मंच तैयार है. टूर्नामेंट 22 मार्च को शुरू होने वाला है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. टूर्नामेंट के शुरू होने के साथ ही कई लोगों की निगाहें पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर टिकी हैं. आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम, CSK को उम्मीद होगी कि वह अच्छा प्रदर्शन करे और अपने प्रतिष्ठित संग्रह में एक और खिताब जोड़े. कई लोग तो यह भी चर्चा कर रहे होंगे कि अनुभवी स्टार एमएस धोनी आगामी सत्र में CSK के लिए कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं.

धोनी तोड़ सकते हैं तीन रिकॉर्ड

43 वर्षीय यह खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरुआत से ही आईपीएल खेल रहा है और प्रतियोगिता के नए सीजन के तेजी से करीब आने के साथ ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिन्हें पूर्व भारतीय कप्तान आईपीएल 2025 में तोड़ सकते हैं. 

यह जानना दिलचस्प है कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 में तीन रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. खास बात यह है कि अगर धोनी टूर्नामेंट के आगामी संस्करण में अर्धशतक बनाते हैं, तो वह आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ 19 रन दूर हैं.

सुरेश रैना के नाम सबसे ज्यादा रन

आईपीएल इतिहास में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना हैं, जिनके नाम 4,687 रन हैं. धोनी ने अब तक फ्रैंचाइज़ के लिए 4,669 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि धोनी के नाम कुल 190 शिकार हैं. वह पहले से ही आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल विकेटकीपर हैं. हालांकि, अगर वह 10 और बल्लेबाज़ों को आउट कर देते हैं, तो वह टूर्नामेंट के इतिहास में 200 शिकार करने वाले एकमात्र विकेटकीपर बन जाएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से भिड़कर करेगी. दोनों टीमें 23 मार्च को टूर्नामेंट के तीसरे मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

Topics

calender
18 March 2025, 09:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो