IPL 2025: तीसरी हार से टूटे हार्दिक पांड्या, मैदान पर छलका दर्द, वायरल हुई इमोशनल तस्वीर

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार ने कप्तान हार्दिक पांड्या को भावुक कर दिया.लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 रन की हार के बाद हार्दिक मैदान पर मायूस नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हार्दिक ने इस मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली बार 5 विकेट लिए, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार ने कप्तान हार्दिक पांड्या को झकझोर कर रख दिया. शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 रन की रोमांचक हार के बाद हार्दिक बीच मैदान पर बेहद मायूस और भावुक नजर आए. उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह सिर झुकाकर गहरे सोच में डूबे दिखाई दे रहे हैं.

काफी उम्मीदों के साथ इस सीजन में मुंबई की कमान संभालने वाले हार्दिक ने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जीत की डोर फिर भी हाथ से फिसल गई. अब मुंबई पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर खिसक गई है, जिससे फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच भी टीम की रणनीतियों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

पहली बार 5 विकेट लेने के बाद भी नहीं आई जीत

इस मैच में हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया. उन्होंने निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, एडेन मार्करम, डेविड मिलर और आकाश दीप को आउट कर पांच विकेट झटके. यह पहली बार था जब हार्दिक ने किसी आईपीएल मैच में 5 विकेट लिए हों, लेकिन उनके इस कमाल के प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत नहीं मिली.

आखिरी ओवर्स में लिए फैसले बने बहस का मुद्दा

मैच के अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या के फैसलों ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है. खासकर 19वें ओवर में जब उन्होंने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर बाहर भेजा, तब मुंबई मुश्किल में थी. तिलक उस समय 23 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे थे और फिर उनकी जगह मिचेल सेंटनर बल्लेबाजी के लिए आए. इस फैसले को लेकर हार्दिक की खूब आलोचना हो रही है, क्योंकि इसके बाद टीम रन रेट के दबाव में पूरी तरह टूट गई.

हार के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या

मैच के बाद हार्दिक ने अपने फैसलों पर सफाई देते हुए कहा, "हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था. क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है. बस अच्छा क्रिकेट खेलें. मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं."

सोशल मीडिया पर फैंस का मिला सपोर्ट

हालांकि कुछ फैंस ने हार्दिक की इमोशनल तस्वीरों को शेयर कर उनके प्रति सहानुभूति जताई है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #HardikPandya और #MIvsLSG ट्रेंड कर रहा है. फैंस मानते हैं कि कप्तान पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन टीम का सामूहिक प्रदर्शन कमजोर पड़ रहा है. अगर आप चाहें तो मैं इसका वीडियो स्क्रिप्ट या रील्स कैप्शन भी तैयार कर सकता हूँ.

Topics

calender
05 April 2025, 10:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag