IPL 2025: फिर मुश्किल में हार्दिक पांड्या, धीमे ओवर रेट के लिए लगा इतना जुर्माना
मुंबई को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार मिली है. पहले मैच में सीएसके से हारने वाली एमआई को गुजरात टाइटंस ने हरा दिया. मैच का टॉस जीतते हुए एमआई कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ओपनिंग पेयर के रूप में उतरे और दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. एमआई की ओर से तिलक वर्मा और सूर्या ने आकर्षक पारियां खेलीं. लेकिन दोनों बल्लेबाजों की पारी एमआई की हार को टाल नहीं सकी.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को एक बार फिर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है. पांड्या को पिछले साल धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा था और वह आईपीएल 2025 के पहले मैच में नहीं खेले थे. बैन के बाद अभी-अभी लौटे पांड्या पर फिर से धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल के एक बयान में कहा गया कि चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था , जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. नए नियम के मुताबिक, अब धीमी ओवर गति के कारण कप्तान को किसी भी मैच से बैन नहीं किया जाएगा, बल्कि उसको डिमेरिट अंक दिए जाएंगे.
गिल और सुदर्शन ने दिया शानदार स्टार्ट
बता दें कि मुंबई को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार मिली है. पहले मैच में सीएसके से हारने वाली एमआई को गुजरात टाइटंस ने हरा दिया. मैच का टॉस जीतते हुए एमआई कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ओपनिंग पेयर के रूप में उतरे और दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. गुजरात का पहला विकेट कप्तान शुभमन गिल के रूप में गिरा. गिल ने 27 गेंदों में 38 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके बाद विकेटकीपर जोस बटलर ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे. एक छोर पर साईं सुदर्शन अपनी विकेट बचाए हुए थे.
तिलक-सूर्या की पारी से भी नहीं टली हार
साईं सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए. गुजरात ने तीनों ऊपरी बल्लेबाजों की मदद से मुंबई को 197 रनों का लक्ष्या दिया. हालांकि, एमआई लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 36 रनों से मैच गंवा दिया. एमआई की यह दूसरी हार है. पहले मैच में एमआई की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी. एमआई की ओर से तिलक वर्मा और सूर्या ने आकर्षक पारियां खेलीं. लेकिन दोनों बल्लेबाजों की पारी एमआई की हार को टाल नहीं सकी.