KKR vs RCB: आंकड़ों में कोलकाता हावी, क्या RCB करेगा वापसी? देखें 34 मैचों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
KKR vs RCB: IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में KKR ने 34 में से 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि RCB के नाम सिर्फ 14 जीत हैं. आइए जानते हैं दोनों टीमों के आमने-सामने के प्रदर्शन का पूरा विश्लेषण.

KKR vs RCB: IPL 2025 का ओपनिंग मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा. मौजूदा चैंपियन KKR ने पिछले सीजन के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब जीता था. वहीं, RCB ने खराब शुरुआत के बावजूद प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. हालांकि एलिमिनेटर में टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
इस सीजन दोनों टीमों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. KKR की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी. वहीं, RCB ने भी रजत पाटीदार को नया कप्तान नियुक्त किया है. हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देखें तो KKR का पलड़ा भारी है. आइए जानते हैं दोनों टीमों के आमने-सामने के प्रदर्शन का पूरा विश्लेषण.
KKR vs RCB हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
कोलकाता और बैंगलोर के बीच IPL में अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से KKR ने 20 बार जीत दर्ज की है, जबकि RCB को सिर्फ 14 मैचों में सफलता मिली है. IPL 2024 में कोलकाता ने दोनों मुकाबलों में बैंगलोर को हराया था.
ईडन गार्डन्स में KKR का दबदबा
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ईडन गार्डन्स हमेशा से ही मजबूत किला साबित हुआ है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से KKR ने 8 मैच जीते हैं, जबकि RCB को सिर्फ 4 बार सफलता मिली है.
पिछले 5 मुकाबलों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता ने पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में बैंगलोर को मात दी है. RCB की आखिरी जीत KKR के खिलाफ मार्च 2022 में आई थी, जब उन्होंने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.
-
21 अप्रैल 2024 – KKR (222/6) ने RCB (221) को 1 रन से हराया
-
29 मार्च 2024 – KKR (186/3) ने RCB (182/6) को 7 विकेट से हराया
-
26 अप्रैल 2023 – KKR (200/5) ने RCB (179/8) को 21 रन से हराया
-
6 अप्रैल 2023 – KKR (204/7) ने RCB (123) को 81 रन से हराया
-
30 मार्च 2022 – RCB (132/7) ने KKR (128) को 3 विकेट से हराया
KKR और RCB के नए कप्तान
IPL 2025 में दोनों टीमों ने नए कप्तानों के साथ उतरने का फैसला किया है. KKR ने अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी है, वहीं RCB की अगुवाई रजत पाटीदार करेंगे. कोलकाता ने मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को ₹23.75 करोड़ में वापस खरीदा, जबकि उनके मुख्य खिलाड़ी सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती टीम की रीढ़ बने रहेंगे. वहीं, बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया और टीम अब विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों पर निर्भर रहेगी.