IPL 2025 में मैक्सवेल ने पहली गेंद पर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, पहुंचे एक नंबर पर

मैक्सवेल इस बार पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेल रहे हैं, जिन्होंने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये की भारी बोली पर खरीदा था. पंजाब किंग्स ने 25 मार्च को अपने पहले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबला खेला था.

IPL 2025 में ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पहली बॉल पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मैच खेलते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसे वह शायद ही कभी याद रखना चाहेंगे. आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड अब मैक्सवेल के पास है. 

मैक्सवेल ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच की पहली बॉल पर ही बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. उन्हें गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज साई किशोर ने LBW (लैग-बिफोर विकेट) आउट किया. इस आउट के साथ ही मैक्सवेल ने एक नया शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, क्योंकि अब उन्होंने आईपीएल में कुल 19 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है. इस मामले में मैक्सवेल ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है, जो दोनों खिलाड़ी अब तक 18-18 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

19 बार पहली गेंद पर आउट हो चुके मैक्सवेल

इसके बाद आईपीएल में शून्य पर आउट होने के मामले में पीयूष चावला और सुनील नरेन का नाम आता है, जिन्होंने 16-16 बार बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता पकड़ा है. यह आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल में शून्य पर आउट होने के मामले में मैक्सवेल एक नई ऊंचाई तक पहुंच चुके हैं.

पंजाब की तरफ से खेल रहे मैक्सवेल

मैक्सवेल इस बार पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेल रहे हैं, जिन्होंने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये की भारी बोली पर खरीदा था. पंजाब किंग्स ने 25 मार्च को अपने पहले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबला खेला था. इस मैच में मैक्सवेल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन वह पहली ही बॉल पर आउट हो गए और उनके बिना खाता खोले पवेलियन लौटने से पंजाब टीम को झटका लगा.

इस शर्मनाक रिकॉर्ड से मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत नकारात्मक रही, लेकिन वह उम्मीद करेंगे कि आने वाले मैचों में उनकी बल्लेबाजी बेहतर हो और वह इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकें.

Topics

calender
25 March 2025, 10:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो